डूंगरपुर। जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने बिछीवाड़ा में एक कंटेनर से राजस्थान निर्मित अवैध शराब को जब्त किया है। शराब को तस्करी कर गुजरात ले जा रहे थे। पुलिस ने ड्राइवर सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बिछीवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार नेशनल हाईवे 48 पर राजस्थान-गुजरात के बॉर्डर पर बिछीवाड़ा में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने हाईवे पर नाकाबंदी कर गाड़ियों की तलाशी शुरू की। इस दौरान उदयपुर की ओर से आ रहे एक गुजरात नंबर के ट्रक को रुकवाया। ट्रकमें ड्राइवर सहित 3 लोग सवार थे। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली। जिस पर ट्रक से विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब से भरे कार्टन मिले। शराब परिवहन के कोई कागजात नहीं मिले। जिस पर पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया। पकड़ी गई शराब राजस्थान निर्मित है। जिसे अवैध रूप से गुजरात ले जाने के फिराक में थे।
पुलिस ने शराब के साथ सर्वेश (28) पुत्र शिवकेश कोली निवासी कानपुरवा थाना खखरेरू फतेहपुर यूपी, अनिल कुमार (24) पुत्र नारायणलाल डामोर निवासी छाणी फला असोडावाडा खेरवाड़ा, प्रवीण (23) पुत्र चंदूलाल डामोर निवासी रोबिया फला पिपलिया थाना खेरवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से शराब तस्करी को लेकर पूछताछ कर रही है।