Explore

Search

July 6, 2025 5:12 pm


UDH मंत्री ने शिक्षक संघ प्रांतीय सम्मेलन का उद्घाटन किया : तबादला रोक पर बोले- जरूरी होगा तो CM से बात करेंगे, वार्डों का दोबारा सीमाज्ञान होगा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

झुंझुनूं। शहर के शहीद कर्नल जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के दो दिवसीय प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। सत्र का उद्घाटन यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने किया।

उन्होंने शिक्षकों से कहा- शिक्षक अपने काम में किसी तरह की लापरवाह नहीं बरतें। अपने कर्तव्यों और दायित्वों को निष्ठापूर्ण निर्वहन करें। सम्मेलन के माध्यम से शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार करने के लिए क्या प्रयास किए जाने चाहिएं। इसके बारे में सकारात्मक रूप से विचार विमर्श करके हमें सुझाव दें।

ताकि सरकार के स्तर पर उस मंथन किया जाकर सकारात्मक निर्णय लिया जा सके। वहीं तबादलों पर रोक लगाने पर बोलते हुए कहा कि जिनके नहीं हुए उनके लिए दोबारा प्रयास करेंगे।

मुख्यमंत्री के स्तर का मामला है, इसी तरह की मांग सामने आएगी तो हम बात कर उनके संज्ञान में लाएंगे। परिसीमन को लेकर बोलते हुए कहा कि 20 जनवरी सीमा विस्तार के प्रस्ताव की टाइमलाइन है।

पहले सीमा विस्तार होगा। मंत्रिमंडल की उपसमिति का गठन हो चुका है। उसके बाद वार्डो का दोबारा सीमाज्ञान होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता झुंझुनूं विधायक राजेन्द्र भांबू ने की। इस दौरान पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, कलेक्टर रामावतार मीणा, राजेश दहिया, राष्ट्रीय परिषद सदस्य विश्वंभर पूनिया, संगठन के मुख्य संरक्षक व प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा, संगठन के महामंत्री व सम्मेलन संयोजक उम्मेद सिंह डूडी, प्रदेश सह संगठन महामंत्री राजकुमार मूंड समेत अनेक शिक्षक मौजूद रहे।

प्रदेश सह संगठन महामंत्री राजकुमार मूंड ने बताया कि दो दिवसीय सम्मेलन में शिक्षक शिक्षा, शिक्षार्थी और शिक्षकों की समस्याओं पर विचार-विमर्श कर प्रस्ताव पारित करेंगे और राज्य सरकार को भेजेंगे।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर