Explore

Search

January 26, 2026 12:04 am


हिस्ट्रीशीटर से बदला लेने के लिए प्लानिंग की, फिर फायरिंग : एक सप्ताह में दो जगह चलाई गोलियां; वारदात के बाद इलाखर भाग गए आरोपी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

झुंझुनूं। जिले में एक के बाद एक फायरिंग की घटनाओं से जिला दहल गया। गुढ़ागौड़जी थाना इलाके के हांसलसर गांव के हिस्ट्रीशीटर आदित्य मीणा के घर फायरिंग के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। एक बाइक बरामद की गई है। पूछताछ में सामने आया कि हेमंत मान की गैंग ने बदला लेने के लिए आदित्य के घर फायरिंग की थी।

नवलगढ़ डिप्टी राजवीर सिंह ने बताया- शुक्रवार 10 जनवरी की रात हांसलसर निवासी आदित्य मीणा के घर जातिसूचक गाली निकालने, जानलेवा हमले की नीयत से घर में घुसकर फायरिंग की गई थी। इस मामले में भैसावता खुर्द निवासी अंकित पुत्र विजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया।

अंकित ने पूछताछ में बताया- आदित्य मीणा और हेमंत मान के बीच रंजिश है। दोनों बदमाश हैं। 16 नवंबर 2024 से रंजिश का सिलसिला शुरू हुआ था। इसके बाद 10 और 13 जनवरी को झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी थाना इलाके के हांसलसर गांव में हिस्ट्रीशीटर आदित्य मीणा के घर फायरिंग की गई।

फायरिंग करने के लिए गुढ़ागौड़जी थाना इलाके के गांव इलाखर में हिस्ट्रीशीटर हेमंत मान के घर पर एक मीटिंग हुई थी। इसमें हिस्ट्रीशीटर आदित्य मीणा के घर फायरिंग कर बदला लेने का प्लान बना। इलाखर से आरोपी एक बाइक और कैम्पर कार में सवार होकर निकले और आदित्य के घर गए। वहां आदित्य को मारने की नीयत से फायरिंग की। फायरिंग के बाद सभी इलाखर लौट आए। दो दिन इलाखर गांव की रोही में छुपे रहे।

ऐसे पकड़ में आया बदमाश

नवलगढ़ डिप्टी राजवीर सिंह ने बताया- वारदात के बाद सभी आरोपी हरियाणा में हेमंत मान के घर जाकर छिप गए थे। पुलिस हेमंत मान के घर पर दबिश देने पहुंची तो सभी भाग निकले। बाद में फरारी काटने के लिए छावसरी और भाटीवाड़ की नदी में आकर छिप गए।

जहां की एजीटीएफ के पास मुखबिर की सूचना आई। इस पर गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी राम मनोहर ठोलिया मय मय जाप्ता पहुंचे और आरोपियों को डिटेन किया। जिसमें एक बाल अपचारी भी था। दूसरे आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अंकित के खिलाफ सिंघाना (झुंझुनूं) थाने में दो मामले दर्ज हैं। जिसमे एक मामला आर्म्स एक्ट और एक मारपीट का मामला है।

यह दर्ज कराया गया था मामला

हांसलसर निवासी आदित्य मीणा के पिता रामजीलाल मीणा पुत्र लच्छुराम मीणा ने इलाखर निवासी हेमंत मान पुत्र राजेश मान, नालपुर निवासी आजादसिंह, हांसलसर निवासी अजय शिवरान पुत्र लालचंद, इलाखर निवासी हिमांशु मान पुत्र राजेश मान, विकास फौजी तथा चार पांच अन्य पर घर आकर फायरिंग करने एवं जातिसूचक गालियां निकालने का मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट के अनुसार घर पर आठ दस राउंड फायर किए। उन लोगों ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी।

घटना का मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर

फायरिंग की घटना का प्लान बना कर वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं। पुलिस की अलग अलग टीमें आरोपियों की संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है। डिप्टी राजवीर सिंह ने बताया कि वारदात के मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग अलग टीमें बना दी गई है। जो लगातार काम कर रही हैं। आरोपियों के लिए पुलिस बड़ी सख्ती से पेश आएगी। ताकि आने वाले समय मे कोई भी ऐसी वारदातों को अंजाम नहीं दें।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर