बाड़मेर। इंडो-पाक बॉर्डर पर अवैध हथियारों का जखीरा बीएसएफ ने पकड़ा है। हथियार तारबंदी पार से आना सामने आए है। फिलहाल बीएसएफ डीआईजी राज कुमार बस्साटा और बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीना के लिए रवाना हो गए है। बीएसएफ और पुलिस की टीमें इलाके में सर्च ऑपरेशनल चलाया जा रहा है। अलग-अलग खुफिया एजेंसी एक्टिव होने के साथ-साथ हथियार तारबंदी पार कैसे आए इसका पता लगाया जा रहा है। बीकेडी (भभूते की ढाणी) के पास सर्च ऑपरेशन के दौरान हथियार पकड़े गए है।
दरअसल, सर्दी में एक बार फिर शांत कहे जाने वाली बाड़मेर बॉर्डर पर नापाक एक्टिव शुरू हो गई है। बीती रात को तारबंदी के पास हलचल होने पर बीएसएफ एक्टिव हुई। इनपुट के आधार पर बीएसएफ ने बीजराड़ थाना इलाके के बीकेडी पोस्ट पर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान वहां पर अवैध हथियार का जखीरा मिला। फिलहाल पुलिस और टीम ने 4 ग्लोबल पिस्टल बरामद होने की पुष्टि हुई है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इसके अलावा भी हथियार हो सकते है।
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने कहा कि मौके पर बीजराड़ थाना पुलिस और डीएसटी टीम मौके पर है। मैं मौके पर जा रहा हूं। फिलहाल 4 ग्लोबल पिस्टल बरामद हुई है। पुलिस और बीएसएफ की टीमें सर्च ऑपरेशन कर रही है। ज्यादा जानकारी मौके पर पहुंच पाने के बाद ही दे पाऊंगा।
खुफिसा एजेंसियां हुई एक्टिव
अवैध हथियार मिलने के बाद बीएसएफ, पुलिस सहित अलग-अलग सुरक्षा एजेसियां एक्टिव हो गई है। वहीं मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।