झुंझुनूं। ग्राम धोला खेडा और झाडू वाला को मिलाकर नई ग्राम पंचायत बनाने की मांग की गई है। इसको लेकर शुक्रवार को ग्रामीण जिला कलेक्टर से मिंले। ज्ञापन सौंपकर धोला खेड़ा को नई ग्राम पंचायत बनाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान ग्राम पंचायत रघुनाथपुर में राजस्व ग्राम रघुनाथपुर, धोला खेड़ा और झाडू वाला शामिल है। जिनकी आबादी 4059, 2825, 750 है। अगर राजस्व ग्राम धोला खेड़ा व झाडू वाला मिलाकर धोला खेड़ा को पंचायत मुख्यालय बनाया जाता है तो इनकी कुल आबादी 3575 होती है तथा पूर्व पंचायत रघुनाथपुर की आबादी 4059 रहती है जो की राज्य सरकार द्वारा निधारित मापदंड के अनुरूप है।
ग्राम पंचायत रघुनाथपुर में कुल 15 वार्ड है, जिनमें राजस्व ग्राम धोला खेड़ा में पांच व झाडू वाला में एक वार्ड हैं। यानी कुल मिलाकर 6 वार्ड वर्तमान में है जो कि राज्य सरकार द्वारा निधारित मापदंड को पूरा करती है।
6 किलोमीटर दूरी करना पड़ रहा सफर
ग्रामीणों ने बताया कि दोनां गांवों की वर्तमान ग्राम पंचायत मुख्यालय रघुनाथपुरा से दूरी भी 6 किलोमीटर से ज्यादा है। अगर राजस्व ग्राम धोला खेड़ा को ग्राम पंचायत मुख्यालय बनाया जाता है तो झाडू वाला से पंचायत मुख्यालय ग्राम धोला खेड़ा की दूरी मात्र 2.5 किलोमीटर रहेगी। राजस्व धोला खेड़ा मेंं पंचायत भवन के लिए राजकीय भूमि भी उपलब्ध है। इसके अलावा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, 33 के.वी. पावर ग्रिड स्टेशन, पशु चिकित्सालय, दो उप स्वास्थ्य केंद्र, जन उपयोगी भवन, डाकघर, दो बड़ी पेयजल टंकियां, ग्राम मुख्यालय को जोड़ता हुआ स्टेट हाइवे भी है। वर्तमान पंचायत को भी आपत्ति नहीं है।