जैसलमेर। जिले की सांगड़ थाना पुलिस ने ऑपरेशन मद मर्दन के तहत नशीली टैबलेट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया युवक रसूल खान (24) गांव नौसर, बायतु का रहने वाला है। पुलिस ने उसके कब्जे से करीब 1200 नशीली प्रतिबंधित ट्रोमाडोल एसआर टैबलेट जब्त की।
सांगड़ थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि युवक को प्रतिबंधित नशे कि गोलियों के साथ पकड़ा और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सांगड़ थाना एसएचओ राजेश कुमार ने बताया- मुखबिर से सूचना मिली कि फतेहगढ़ कस्बे में एक युवक नशे की गोलियां बेचने की फिराक में घूम रहा है।
ऑपरेशन मद मर्दन अभियान के तहत कार्रवाई
मुखबिर की सूचना पर सांगड़ थाना पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर रसूल खान पुत्र निसार खान, निवासी नौसर, पुलिस थाना बायतु, जिला बालोतरा को पकड़ा। रसूल खान के पास से करीब 1200 टैबलेट मिली। जांचने पर वो ट्रोमाडोल एसआर टैबलेट थी। एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि ट्रोमाडोल एसआर टैबलेट एक प्रतिबंधित दवाई है और एनडीपीएस एक्ट में इसे ड्रग्स घोषित किया गया है। हमने रसूल खान को गिरफ्तार किया और थाने लाए। जहां उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
राजेश कुमार ने बताया- महानिदेशक पुलिस, राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार व विकास कुमार महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर के पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए ऑपरेशन मद मर्दन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। रसूल खान को पकड़ने में हैड कॉन्स्टेबल सुमेरदान, कॉन्स्टेबल कानसिंह, पहाड़ सिंह, राणाराम व मांगीलाल कि विशेष भूमिका रही।