बूंदी। जिले में लव मैरिज करने वाले युवक के परिजन पर युवती के परिजनों ने हमला कर दिया। धारदार हथियार के हमले से मामा गंभीर घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दबलाना पुलिस के एएसआई बंसीलाल ने बताया कि नर्सिंग छात्रा ने 16 दिसंबर को जोधपुर में जसपाल सिंह से शादी की थी। शादी के बाद से ही युवती के घर वाले आक्रोशित हैं। गुरुवार को सबसे ताजा हमला युवक के मामा नरेश कुमार (35) पर हुआ। थाने से महज 2 किलोमीटर दूर रामनगर और शंकरपुरा के 10-12 लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया। नरेश कुमार को बूंदी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
युवती का कहना है कि उसके परिजनों ने बचपन में ही रामनगर में उसकी शादी कर दी थी। पिछले डेढ़ महीने में प्रेमी जोड़े और युवक के परिजनों पर कई बार जानलेवा हमले हो चुके हैं। दोनों को अपनी जान बचाने के लिए जगह-जगह भटकना पड़ रहा है।
सीएम से लगाई सुरक्षा की गुहार
प्रेम विवाह के बाद दोनों दर-दर भटक रहे हैं। दोनों ने सीएम भजनलाल से उनके और परिजनों की सुरक्षा की गुहार लगाई है। कोटा रेंज आईजी को भी फरियाद की, लेकिन फिर भी वे भय मुक्त नहीं हो पाए। प्रेमी जोड़े सुरक्षा के साथ कोर्ट में सरेंडर करना चाहते हैं, लेकिन जान के खतरे को देखते हुए दर-दर भटक रहे हैं।
दबलाना पुलिस के एएसआई बंसीलाल ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है इसके अलावा हमला करने वाले अन्य लोगों को भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है