भीलवाड़ा। जिले में सोमवार रात चोरों ने चामुंडा माता मंदिर में चोरी की। मंदिर के ताले तोड़कर चोर अंदर घुसे। इसके बाद माता की प्रतिमा से गहने उतार लिए। चोरों ने यहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। मामला भीलवाड़ा के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र के चामुंडा माता मंदिर का है।
मंदिर के पुजारी पूरणमल माली ने बताया- मंगलवार सुबह जब मंदिर में पूजा-पाठ के लिए पहुंचा तो मेन गेट का ताला टूटा मिला। अंदर माता की मूर्ति से जेवरात और छत्र गायब थे। दानपत्र का ताला टूटा हुआ था। इसमें से कैश गायब था। ग्रामीणों और पुलिस को घटना की सूचना दी।
हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया- मंदिर में चोरी की सूचना पर मंदिर पहुंचे। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया। बारीकी से मंदिर का निरीक्षण किया। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुजारी ने बताया कि चोर माता रानी की मूर्ति पर चढ़ाए सोने-चांदी के गहने और दान पत्र में रखे रुपए चुरा ले गए।
मंदिर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगा था, उसे भी तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। मंदिर मे चोरी की घटना से ग्रामीणों में गुस्सा है।