अजमेर। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 15 साल की नाबालिग को किडनैप कर गैंगरेप का मामला सामने आया है। पिता ने दो आरोपियों पर बेटी को जान से मारने की कोशिश करने का भी आरोप लगाते हुए थाने में शिकायती है। पुष्कर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार पीड़ित पिता ने शिकायत देकर बताया- मेरी बेटी को दो युवक घर से किडनैप कर जंगल में ले गए। बाद में उसके साथ अश्लील हरकत की। एक आरोपी ने रेप किया। दूसरे ने भी रेप की कोशिश की। इस दौरान बेटी आरोपियों के चंगुल से बचकर घर पहुंच गई।
पिता ने पुलिस को बताया- लहूलुहान हालत में बेटी घर पहुंची और अपनी मां को घटना की जानकारी दी थी। सूचना मिलने पर मैं भी घर पहुंचा। इसके बाद पत्नी ने बेटी के साथ हुई घटना के बारे में बताया।
दोनों आरोपियों ने बेटी को जान से मारने की कोशिश भी की। पुष्कर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।