धौलपुर। शहर में 1800 उपभोक्ताओं पर 3 करोड़ रुपए का बकाया चल रहा है। जिनके विद्युत कनेक्शन काट दिए गए हैं। विद्युत की बकाया राशि वसूलने के लिए निगम की 6 टीम लगातार कार्रवाई कर रही हैं। जिनमें से 434 उपभोक्ता के कटे हुए कनेक्शन चेक कर लिए गए हैं। निगम ने 29 जगह कनेक्शन कटे होने के बाद भी बिजली चोरी पकड़ी हैं। जिन पर 15 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया हैं।
विद्युत निगम के एईएन रजत जैन ने बताया कि विद्युत की बकाया राशि वसूलने के लिए एक्सईएन नवीन चंद भंडारी को जयपुर से धौलपुर भेजा गया हैं। जिनके साथ एक्सईएन विवेक चंद शर्मा, एक्सईएन विजिलेंस माखन सिंह मीणा, जेईएन पूजा अग्रवाल, किरण कुंतल और अमर शर्मा की टीम लगातार छापा मार करवाई कर रही हैं। मार्च महीने तक होने वाली वसूली को पूरा करने के लिए 1 फरवरी से शुरू किए गए अभियान के तहत अब तक 29 जगह बिजली की चोरी पकड़ी गई हैं।
एक्सईएन ने बताया कि अभी तक कटे हुए कनेक्शन धारकों की चेकिंग की जा रही हैं। जिनमें से 85 लाख रुपए की बकाया राशि के 434 कनेक्शन चेक कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि विद्युत की चोरी करने वाले सभी लोग सर्विस लाइन में कट लगाकर चोरी करने में लगे हुए हैं। जिनकी गहनता से जांच की जा रही हैं।