जोधपुर। जिले के लूणी थाने के बाहर 2 मार्च की रात को हुए प्रदर्शन के मामले में पुलिस की ओर से चार नामजद सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ भीड़ को उग्र कर सरकारी ड्यूटी कर रहे पुलिस जाब्ते के साथ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाया गया है।
प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल हुईं थी बता दें कि लूणी थाने में बीते दिनों एक लड़की के गुम होने को लेकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दी गई थी। 2 मार्च की शाम 8 के करीब लूणी थाने के बाहर 40-50 लोग इकट्ठा हो गए थे। उन्होंने लड़की के गुमशुदा होने के मामले में पुलिस की ओर से प्रभावी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल हुई। थाने के बाहर मौजूद लोग थाने के अंदर घुसने का प्रयास करने लगे। इस दौरान उनकी पुलिस से बहस भी हो गई। बाद में पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। मौके पर RAC का जाब्ता भी बुलाया गया था। इस मामले में अब लूणी थाना अधिकारी तेजकरण की ओर से भल्लाराम मेघवाल, महेंद्र मेघवाल, सोहन मेघवाल, पप्पू राम सरगरा सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।