श्रीगंगानगर। जिले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त मादक पदार्थों का नष्टिकरण किया है। जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। श्याम क्लीन कंपनी ईंट भट्टा कालिया थाना क्षेत्र में यह नष्टिकरण किया गया। इसमें 109 मामलों में जब्त मादक पदार्थ शामिल थे। नष्ट किए गए पदार्थों में 940 किलो पोस्त, 12 किलो गांजा और 4.7 किलो हेरोइन प्रमुख थे। इसके अलावा 359 ग्राम स्मैक, 33 ग्राम मैफेड्रोन और 10,690 नशीली गोलियां भी नष्ट की गईं।
एसपी यादव ने बताया कि नष्ट किए गए मादक पदार्थों की कीमत लगभग 27.41 करोड़ रुपए है। न्यायालय से धारा 52A (2) के तहत इन पदार्थों का भौतिक सत्यापन कराने के बाद ही नष्टिकरण किया गया। यह कार्रवाई जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है। पुलिस का मानना है कि इस तरह की कार्रवाई से ड्रग्स के दुरुपयोग और इसके सामाजिक प्रभाव को कम करने में मदद मिलेगी।