Explore

Search

April 23, 2025 6:33 am


शीतलाष्टमी मेला एवं चैत्र नवरात्रि की व्यवस्थाओं को लेकर हुई बैठक

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बेहतर प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए दिए गए निर्देश

जोधपुर (चेतन चौहान)। पुलिस लाइन जोधपुर परिसर स्थित सरदार पटेल सभागार में आगामी 21 से 23 मार्च तक आयोजित होने वाले शीतला अष्टमी मेले तथा 30 मार्च से 6 अप्रैल तक चैत्र नवरात्रि पर्व की विभिन्न व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) जोधपुर आलोक श्रीवास्तव ने की। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) ने बैठक में उपस्थित सभी विभागों व आयोजकों से कहां की आगामी मेले च चैत्र नवरात्रि पर्व के सफल संचालन व व्यवस्थित प्रबंधन के लिए आपसी समन्वय सुनिश्चित किया जाए।

शीतला अष्टमी मेले के संबंध में

उन्होंने चिकित्सा विभाग को मेले के दौरान चिकित्सा दल, एंबुलेंस, बाइक एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जोधपुर विद्युत वितरण निगम व नगर निगम को मेले के दौरान निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को मेले के दौरान अस्थाई चौकी पर पानी के टैंकर तथा पाइप लाइन दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। मेले के दौरान नगर निगम को रोशनी फायरब्रिगेड पोर्टेबल फायर फाइटर मय चालक, सफाई व्यवस्था और अस्थाई शौचालय, बेरीकेटिंग, सड़कों के पेचवर्क, माइक, सीसीटीवी कैमरा, कंट्रोल रूम तथा एमरजैंसी एग्जिट पर उपयुक्त लाइट की व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मेले के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था व महिलाओं के अतिरिक्त जाब्ता के लिए निर्देश दिए। अतिक्रमण से संबंधित मामले के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा।

मेहरानगढ में नवरात्रि दर्शन के संबंध में

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीवास्तव ने बैठक में चैत्र नवरात्रि के दौरान मेहरानगढ़ किला एवं क्षेत्र के आसपास की समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को उपयुक्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने चिकित्सा विभाग को  24 घंटे चिकित्सा दल व एंबुलेंस व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त ने नगर निगम को सफाई की व्यवस्था, अस्थाई शौचालय व मेहरानगढ़ फोर्ट पर फायर ब्रिगेड, नागोरी गेट से किला रोड तक तथा घोड़ाघाटी मार्ग पर उपयुक्त रोड लाइट की व्यवस्था करने को निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त (पूर्व) वीरेंद्र सिंह, सहायक आयुक्त(पूर्व) हेमंत कलाल, सहायक आयुक्त (केंद्रीय) मंगलेश चुंडावत,अतिरिक्त उपयुक्त (यातायात) दुर्गाराम चौधरी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी, शीतला माता मंदिर एवं मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर