झालावाड़। जिले में एक नाबालिग युवक पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया है। शहर के गांवड़ी तालाब स्थित संतोषी माता मंदिर के पास शुक्रवार रात करीब 8 बजे यह घटना हुई। कच्ची बस्ती जेल रोड निवासी 17 वर्षीय इमरान अपने एक साथी के साथ मंदिर क्षेत्र में घूमने आया था। इस दौरान हुक्म समेत 3-4 युवकों ने उसके साथ कहासुनी शुरू की। आरोपियों ने लाठी और गंडासी से इमरान पर हमला कर दिया। हमले में इमरान के पैर में फ्रैक्चर हो गया और हाथों में खरोंच के निशान आ गए।
घटना के बाद इमरान ने अपने परिजनों को फोन किया। परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए। हमले के दौरान इमरान के गले की सोने की चेन भी गायब हो गई। परिजनों का कहना है कि आरोपी युवकों के साथ कोई पुरानी रंजिश नहीं है। अस्पताल चौकी प्रभारी ने पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए हैं। मामला कोतवाली को भेज दिया गया है। पुलिस आगे की जांच करेगी।