उदयपुर। सलूंबर जिले में लसाड़िया उपखंड के कूण थाना क्षेत्र में सोमवार को एक सफेद पत्थरों से भरा ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर पुलिया पर अधर में लटक गया। ट्रक करीब 10 फीट गहरी पुलिया अनियंत्रित हुआ, जिससे पीछे का हिस्सा अधर में पुलिया पर ही लटक गया। इससे ट्रेफिक जाम की स्थिति बनी हुई है। सूचना पर कूण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर को सही तरीके से खड़ा करने के प्रयास जारी है।
जानकारी के अनुसार ट्रेलर बोडकी माइंस से सफेद पत्थर ले जा रहा था। कूण-भींडर मुख्य मार्ग पर टेकण स्थित लेवा चौराहे के पास अचानक दो बाइक सवार सामने आने से ट्रेलर चालक ने तेज स्पीड में अचानक ब्रेक लगाया। तभी ट्रेलर में पत्थर भरे होने और ढलान होने से ट्रेलर रिवर्स आ गया। तभी अनियंत्रित होकर ट्रेलर पुलिया पर लटक गया। ट्रेलर के पुलिया में गिरने से बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रेलर के पुलिया पर लटकने से बडे वाहन नहीं निकल पा रहे हैं। सूचना पर हैड कांस्टेबल रमेश चंद्र मीणा और पंचायत समिति सदस्य लालु राम मीणा मौके पर पहुंचे और ट्रेलर को हटवाने के प्रयास किए जा रहे है।