डूंगरपुर। जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के वाणिया तालाब गांव में घर में एक 16 वर्षीय नाबालिग का शव लटका मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना के समय परिजन खेत पर काम कर रहे थे। परिजनों ने आत्महत्या का आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। डूंगरपुर जिले की चौरासी थाना पुलिस के अनुसार वाणिया तालाब निवासी गणेश ननोमा ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी 16 वर्षीय बहन सुनीता घर पर अकेली थी। वहीं, परिजन खेत पर काम करने गए थे। उसकी मां जब खेत से घर पहुंची तो देखा की घर के अन्दर लकड़ी के पाट से सुनिता फंदे से लटकी हुई थी। मां के चिल्लाने पर अन्य परिजन व लोग मौके पर पहुंचे। सुनीता को फंदे से नीचे उतारा, लेकिन उसकी मौत हो चुकी की थी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को मौके से उठवाकर डूंगरपुर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी पहुंचाया। जहां पर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने आत्महत्या का अंदेशा जताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़
दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर कचरा फैलाने पर न्यूनतम ₹500 जुर्माना, दुकान की जाएगी सीज
October 17, 2025
5:40 pm
बिजौलिया अधिशाषी अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर उपखंड अधिकारी से मिला बिजौलिया प्रतिनिधि मण्डल
October 14, 2025
6:36 pm

नाबालिग ने फंदा लगाकर दी जान, घर में लटका मिला 16 साल की बेटी का शव


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान