भीलवाड़ा। जिले में बीती रात स्कूटी पर अपने पति के साथ घर आ रही एक महिला के गले से बाइक सवार दो युवकों चेन छीन ली और फरार हो गए। वारदात तब हुई जब महिला अपने पति के साथ बाजार से अपने घर जा रही थी ओर घर से कुछ दूरी पर बीच सड़क इस वारदात को अंजाम दिया। मामला शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र का है, आजाद नगर में रहने वाले सुभाष जैन बीती रात अपनी पत्नी आशा जैन के साथ स्कूटी पर शास्त्री नगर में रहने वाले परिचित से मिलकर अपने घर आजाद नगर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान घर से कुछ दूरी पहले आजाद नगर मेन सड़क पर बाइक सवार दो युवक उनकी स्कूटी के पास आए और पीछे बैठी महिला के गले में पहना सोने की चैन खींचकर भाग निकले।दोनों पति-पत्नी कुछ समझ पाते तब तक चैन स्नेचर स्पीड से बाइक चलाते हुए काफी दूर भाग निकले। दंपति ने मदद के लिए शोर भी मचाया, मौके पर लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हुई लेकिन तब तक चैन स्नेचर उनकी पकड़ से दूर जा चुके थे। चोरी गई चैन का वजन करीब डेढ़ तोला बताया गया।सूचना मिलने पर प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर शहर में कई स्थानों पर नाकेबंदी करवा जांच शुरू की।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am

महिला के गले से उड़ाई डेढ़ तोला सोने की चेन, बाइक सवार दो बदमाशों ने बीच बाजार दिया वारदात को अंजाम


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान