Explore

Search

July 6, 2025 2:49 am


बरसात नही होने से नालों पर अतिक्रमण करवा देंगे पालिका अधिकारी व पालिकाध्यक्ष दोनो मिलकर करोडों की भूमि कुछ रूपये मे दे देंगे

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

शहर के धन्ना सैठो ने कब्जा कर लिया है नालों की जमीन पर अतिक्रमण हटाया जाएंगा

शिवगंज (जेसाराम माली );-शहर के रिको से पहलें व पुराने नेशनल हाईवे नम्बर 14 पर स्थित बजुरिया गौशाला के पास व खन्ना टावर्स व आशापूर्णा टाउनशिप कोलोनी के पास मे होकर एक बहुत पुराना नाला उस पर कुछ सेंठ लोंगो ने कब्जा कर दिया जो बरसाती नाला राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार 18 फीट छोड़ा है उसको इन्होंने अब एक फिट भी नहीं रखा उस पर मिट्टी डालकर उसे बंद कर दिया वहां पर कोलोनी प्लाट काटकर बेचने के प्रयास में शहर के कुछ सैठ लोगो व भुमाफियाओ क्योंकि यह नहीं चाहते की शहर का बारिश का पानी सही तरीके से शहर से बहार चला जाए विनासकारी विप्र जोन तुफान मे बारिश में जो तूफान आया था उस तूफान में जितना नुकसान इस तरह के पानी की वजह से हुआ था उस वक्त पर ही आज लोगों ने कब्जा कर उसे बंद कर दिया जैसे ही शहर में जमीनों के भाव आसमान में बढने लगे तब जाकर लोगों ने कब्जा करना चालू कर दिया यह बरसाती नालों का पानी गौशाला के पास होकर आगे की तरफ जाता था कुछ सेठ लोगों ने मिलकर इसे बंद कर दिया गया क्योंकि पालिका व राजस्व प्रशासन को तो पता चलता ही नहीं की शहर में क्या हो रहा है क्या चल रही है नालों की सफाई के नाम पर लाखों रुपए खर्च किया जा रहा है वह तो सिर्फ नाम की सफाई हो रही है यह लोग करते ही नहीं सफाई तो होगा नाम है सिर्फ इनको धन चाहिए जेसीबी सफाई पर लगती नहीं पैसा उठ जाता है पहले भी यही हुआ है लाखों घंटा की बिल बन गया पर एक घंटा भी नहीं चली बिना काम नहीं किया क्योंकि यह लोग कभी यह नहीं चाहेंगे शहर में विनाश ना हो बारिश के बाद शहर में विनाश काल चालू हो जाता है पीछे का दबाव रहता है पानी का आगे जाने के लिए रास्ता नहीं होगा वहां पर निवास करने वाले लोगों को ही परेशानी होगी यह नाला कुंदन नगर होते हुए आगे केसरपुरा से पहले कामबेश्वरजी की तरफ से आता है पर इस पर लोगों ने कब्जा कर दिया पहले तो इस नाले को डिग्गी नाडी तक पहुंचने नहीं दिया जाता है वहां पर ही लोगों ने कब्जा कर दिया पक्का निर्माण हो गया नाला ढक दिया आगे कैसे पहुंचेगा यह नाला क्योंकि डिग्गी नाडी से बाहर आने का पानी जो है उस पर तो लोगों ने कब्जा कर दिया उसे छोटा करके छोड़ दिया फिर आगे कब्जा की वजह से वह बड़े-बड़े झाड़ियां लगी हुई है उस नाले की सफाई नहीं होने से वहां पर बड़ा खतरा बना रहता है फिर आगे जाने के लिए रिको से पहले वहां से सीधा वृंदावन के पास जो जमीन पड़ी है वह नाला सरकारी जमीन है उसके अंदर होकर वह आगे की तरफ सीधा नाला निकलता है उस पर अभी कुछ लोगों ने कब्जा कर दिया हो सकता है जमीन बिक्री हो गई होगी जमीन क्योंकि नाला बंद कर दिया गया करोडों रुपए जमीनों के भाव हो गए हैं करोड़ों कमाने के चक्कर में लोगों ने यह नाले पर कब्जा कर दिया वह आगे नाडीओ को भी खत्म कर दी इन लोगों ने बड़ी-बड़ी कॉलोनी काटी गई है नालों के बीच में फिर पानी कहां जाएगा विनाश नहीं पहुंचेएगा तो क्या करेगा पानी क्योंकि जनता ही नहीं चाहती कि हम सही तरीके से जिए वह रहे क्योंकि इनको तो यही पता है की पानी तो पानी के रास्ते जाता है पर इन लोगों को पता है कि अगर जमीनों पर कब्जा करके नहीं बेचेंगे तो पैसा कहां से आएगा इन लोगों ने कब्जा करके उसे बेच दिया गया होगा़े -बड़े मकान बन गए नाले के ऊपर कौन इन अतिक्रमण को हटाएगा और नाला सुचारू रूप से चलेगा ऐसे तो पालिका प्रशासन नाले के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए वह खाली अपने जेब भरने के लिए खर्च किए है काम एक परसेंट भी नहीं हुआ सिर्फ दिखावा किया जब भी बारिश का पानी ज्यादा आता है तब अधिकारी और कर्मचारी इधर-उधर वाली बात करते हैं पर काम करते नहीं है इसलिए लोगों की दुर्दशा होती है फ्री में आश्रय स्थल या धर्मशाला में भेज कर उसे पानी को आगे भेजने के लिए दूसरा रास्ता बनाया जाता है यह नाला ने इस बार गौशाला गौ माता को खूब नुकसान किया था अगर यह नाला सही होता तो इसका पानी आगे जाता तो गौशाला में एक परसेंट पानी नहीं आता पर नाला नहीं बनने की वजह से वह आगे रुका हुआ नहीं होने की वजह से यह पानी सीधा ही गौशाला के अंदर चला गया वहां पर सैकड़ो गौ माता मर गई वह बड़े हादसे हो गए इस बार तो बारिश से पहले इस नाले को खुला करवाया बड़े-बड़े अतिक्रमणों को हटाया जाए तब जाकर यह नाले से होगा और पानी आगे का आगे जाएगा वह नुकसान नहीं करेगा पर यह लोग नहीं चाएंगे की नुकसान ना हो क्योंकि उन्होंने कब्जा कर रखा है नालों पर तो पानी जाने का रास्ता ही बंद कर दिया है तो विनाश होगा विकास कहां से होगा इनका कहना है कि
शिवगंज नगर पालिका क्षेत्र व पेरा फेरी में जितने भी नाले बने हुए हैं उन पर से जितने हुए अतिक्रमण को हटाकर इन नालों को सुचारू रूप से चलाया जाए वैसे ही एक रिको के पास होकर गौशाला व वृंदावन हाइट के बीच होकर जाने वाले नाले पर कुछ सेठ लोगों ने कब्जा कर दिया और उस नाले को बिल्कुल बंद कर दिया है अगर बारिश से पहले इस नाले को खुला नहीं करवाया गया तो बड़ा हादसा होगा वह जनहानी होगी जिसकी तमाम जिम्मेदारी तमाम प्रशासन की रहेगी क्योंकि पानी का बहाव तो तेज होता है प्रशासन नहीं समझेंगे यह क्या हो रहा है उनको तो खाली जमीन चाहिए और जमीन पर कब्जा करना आता है तुरंत ही अतिक्रमण हटाकर आम जनता को राहत पहुंचावे बारिश नही होने से नाले पर अतिक्रमण करवा देंगे पालिका अधिकारी व पालिकाध्यक्ष दोनो मिलकर करोडों की भूमि को फोगट मे दे देंगे कब कारवाई होगी या भष्ट्राचार उजागर होगा शिवगंज शहर की जनता को न्याय मिलेगा अन्यथा यहाँ की जनतांत्रिक को आगे आना पडेगा
जैसाराम माली अध्यक्ष जवाई पर्यावरण एवं वन विकास समिति शिवगंज
शिवगंज शहर कै केसरपुरा रीको से पहले एक बड़ा नाला निकलता है बारिश के वक्त यह नाला की सफाई नही होने की वजह से लोग गाड़ियां लेकर नहीं चल सकते और अब इस नाले पर कुछ सेठ लोगों ने कब्जा कर लिया है इसलिए आगे बारिश में बड़ी समस्या होगी गौशाला के पास यह नाला होने से इस बारिश का पानी गौशाला के अंदर जाएगा जिससे गौ माता को परेशानी होगी उससे पहले नालों को सफाई करवा कर इसका पानी को सुचारु रूप से चलाया जाए तो आगे कोई जनहानी न हो और नाला सही रूप से चल सके भविष्य में बड़ी जनहानी ना हो
कमल सिंह चौहान उद्यमी व गौरक्षक शिवगंज
शिवगंज शहर के कामबेश्वरजी महादेव की तरफ से बडगाॅव केसरपुरा होकर गणेश नगर कब्रिस्तान बजुरिया होकर आने वाले नाले पर पक्का निर्माण कर दिया कोलोनी काटी गई पेट्रोल पंप वालो ने पक्का निर्माण कर दिया आगे भी लोग अतिक्रमण कर रहे हैं फिर बजुरिया गौशाला के पास होकर यह नाला करीब 18 फिट छोडा है ईस पर अतिक्रमण करना मतलब लाखों फिट जमीन पर कब्जा करवाकर करोडों रूपये कमाने का प्लान बना दिया है मास्टर प्लान के विपरीत प्लान स्वीकृत करवाकर उल्टा सीधा कार्य करने मे आगे रहते है पालिका प्रशासन के अधिकारी व राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को चेटिग कर अपना उललु सिधा करके करोडों रूपये कमाई कर देंगे कभी शहर को नालो की वजह से बडा नुकसान होंगा सीमा देवी माली पाषॅद नगर पालिका शिवंगंज

Author: Shubham Purohit

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर