Explore

Search

July 18, 2025 10:11 pm


लेटेस्ट न्यूज़

सरकारी धन का दुरुपयोग अब पाषॅदो व पालिकाध्यक्ष ने किया है मुकदमा दर्ज कर जेल भेजना चाहिए

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सरकारी धन का दुरुपयोग अब पाषॅदो व पालिकाध्यक्ष ने किया है मुकदमा दर्ज कर जेल भेजना चाहिए

 

शिवगंज (जैसाराम माली) पालिकाध्यक्ष व कुछ नेताओं की मिली भक्ति से शुभाष नगर योजनाओं का भूखंड खाँचा भूमि के नाम बेचकर पालिका प्रशासन को लाखों का चुना लगाया गया

कोलोनी निवासीओ व एक पूर्व फोजी के साथ धोखाधड़ी की जाँच कर भष्ट्राचार ब्यूरो मे मुकदमा दर्ज कराना चाहिए तब जाकर शिवगंज की जनता के आगे ईनकी ईमानदारी उजागर होगी

 

पवेलियन मैदान की लगतीं जमीन का पट्टा खारिज कर वापस निलाम किया जाएँ पालिका कोष को चालिस लाॅख की आय होगी यह मामला भष्ट्राचार ब्यूरो मे मुकदमा दर्ज होना चाहिए

 शिवगंज नगर पालिका क्षेत्र में सबसे महंगी कॉलोनी शुभाष नगर कोलोनी योजनाओं का भूखंड है यह तुरंत यह पट्टा खारिज करना चाहिए यह पवेलियन मैदान के पास जमीन पर पूर्व फौजी का कब्जा व चालिस लाॅख की जमीन सात लाॅख मे बेच दी कुछ लाखों रूपये नेताओं ने आपस में बंटरबाट कर दी यह शुभाष नगर में योजना के भूखंड को खाँचा भूमि में देकर पालिका को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा दिया गया है वैसे ही वहां पर अगर निलाम करके यह भूखंड नीलाम किया होता तो इसके करीब 35 से 40 लाॅख रुपया आय होतीं पर नीलामी में तो इन नेताओं व अधिकारी को रुपया मिलता नहीं था इसलिए इन्होंने सीधा ही खाँचा भूमि में देकर अपने लाखों रुपया बनाने के लिए उन्होंने सीधे ही खाँचा भूमि दे दिया यह भूखंड सुभाष नगर पवेलियन मैदान के सामने आया है एक तरफ तो उसकी नजर पवेलियन आता है दूसरी तरफ पशु चिकित्सालय एक तरफ प्लॉट और एक तरफ खुली गली ऐसे ही इन लोगों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है पालिका राजस्व कोष को नुकसान पहुंचाने में इसको भी बेचकर लाखों रुपए वारे न्यारे किया है क्योंकि कुछ पैसा पालिका कोष में जमा करवाकर बाकी अपने जेब में जमा कर दिया इनको पता नहीं था यह सीधा बेचना सबसे बड़ा गुनाह है ऐसे में घर के आगे वाली खाँचा भूमि इस घर के मालिक को देने में एक पूर्व पालिका अध्यक्ष निलंबित किए गए थे पर अब इन्होंने तो पूरी योजना का भूखंड बेचकर सबसे बड़ा घोटाला किया है फिर उसमें निलंबित क्यों नहीं किया जा रहा है अब तुरंत ही अगर इनको निलंबित नहीं किया गया तो जन आंदोलन होगा की पूर्व में भी तीन चार बार शिकायत हो चुकी है वह अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद भी प्रशासन आज तक नहीं की कार्यवाही खाली जगह फिर आखिर में पालिका प्रशासन इन पर इतना मेहरबान क्यों है क्योंकि शिवगंज नगर पालिका में जब से यह कांग्रेश का बोर्ड बना है तब से लेकर आज तक भ्रष्टाचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है चाहे पट्टे देख लो स्टेंट ग्राउंड कच्ची बस्ती आवासीय से वाणिज्यिक भूखंड कॉलोनी के भुखंड योजना के भूखंड हुए सहित खार्चा भूमि को बेचकर लाखों के वारा न्यारे किया फिर भी पालिका वाले ईन पर ईतने मेहरबान क्यों है इसलिए अब अगर पालिका प्रशासन इनके विरुद्ध कार्यवाही करता वह इस पत्रावली को निरस्त करता तो अब इस पत्रावली को स्वीकृत करने वाले अधिकारियों वह बाबुओं के विरुद्ध कार्यवाही करनी पड़ेगी नहीं तो उच्च न्यायालय का सहारा लेना पड़ेगा इसकी जिम्मेदारी आप प्रशासन की रहेगी दिनांक 21-3-2024 को जयपुर शासन सचिवालय में स्वायत शासन मंत्री झाबरसिंह खॅरा को एक पत्र देकर शिवगंज शहर में प्रशासन शहरों के संग अभियान में बनाए गए पट्टो वह खाँचा भूमि की जांच उच्च अधिकारियों से करवानी चाहिए जिससे पता चल जाएगा की कितने नियमों के अनुसार वह कितने नियमों के विरुद्ध पट्टे जारी किए सबसे ज्यादा प्रत्येक नियमों के विरुद्ध पट्टे जारी हुए वह खाँचा भूमि तो नियमों के विरुद्ध दी है इन बाबुओं ने वह अधिकारियों ने भ्रष्टाचार करने के अलावा दूसरा कोई काम नहीं किया इसलिए इनके विरुद्ध करवाई करवाने की मांग की गई मंत्रीजी ने आश्वासन दिया कि अब जोधपुर से डीडीआर से जाँच करवा कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी मंत्रीजी व अधिकारियों को कारवाई करवाने का आदेश दिया इस शिवगंज नगर पालिका पूर्व पाषॅद जैसाराम माली ने मंत्रीजी को कह दिया कि आप शिवगंज नगर पालिका संबंधित कांग्रेस के बोर्ड की वह पूर्व कांग्रेस सरकार में प्रशासन शहरों के संग अभियान जब से चालू हुआ तब से लेकर आज तक की पट्टो व खाँचा भूमि की जांच कारवाई की जाए तब पता चल जाएगा कि इन्होंने कितना ईमानदारी से काम किया वह कितना भ्रष्टाचार कर काम किया क्योंकि अब खुलेगी पोल इन्होंने पट्टो व स्टोर शाखा मे कोटेशन बिल का फर्जीवाडा किया करोडों रूपये का भष्ट्राचार किया इन्होंने शहर का विकास नही विनाश ही किया है ईस बोर्ड ने शिवगंज नगर पालिका की

इनका कहना है

शिवगंज नगर पालिका के सुभाष नगर कॉलोनी में सबसे महंगी कॉलोनी है जिसका एक प्लॉट की रेट करीब करोड रुपए हैं और वहां पर खाँचा भूमि देना मतलब लाखों रुपए की हुई इन्होंने आनंन फानन दामों में इन क्षेत्र लोगों को जमीन देकर पालिका कोष को लाखों का नुकसान पहुंचा शिवगंज शहर में जितनी भी खाँचा भूमि की स्वीकृति हुई है वह जितने भी अतिक्रमण हुए वह कब्जे हुए उन सभी की जांच उच्च अधिकारियों से करवाई जाए जिससे पता चल जाएगा कि ईमानदारी से कितने काम हुए वह भ्रष्टाचार करके कितना हुआ इन सभी की जांच उच्च अधिकारियों से करवानी चाहिए *कमलसिह चौहान समाजसेवी व उधमी रिको शिवगंज*

शिवगंज नगर पालिका क्षेत्र में पालिका के अंदर जो भी नियमों के अनुसार पट्टे बने वह नियमों के विपरीत पट्टे बने उन सभी की जांच उच्च अधिकारियों से करवानी चाहिए वह उनके द्वारा फर्जीवाडा कर बिना दस्तावेजों से पट्टो को बना दिए गए उन पट्टो की जांच की जाए तब जाकर पालिका कोष को करोड़ों रुपए का फायदा हुआ होगा वह शहर का विकास दिन रात दुगनी कर हर गली बाजार में विकास होता शहर की जनता को राहत मिलेगी मंत्रीजी से भी मैंने कहाँ कि जांच करवाई जाए वहां पालिका कोष को करोड रुपए का नुकसान किया है उसकी वसूली ऐसे अधिकारियों वह कर्मचारियों से करवाई जाए *जैसाराम माली अध्यक्ष जवाई पर्यावरण एवं वन विकास समिति शिवगंज*

शिवगंज नगर पालिका क्षेत्र में जहाँ भी कोलोनी मे खाँचा भूमि बेची गई या दी गई है उन सभी की जाँच होनी चाहिए क्यू की पालिका प्रशासन के बाबु व अधिकारी व नेताओं ने मिलकर करोडों का भष्ट्राचार किया है उन सभी की जाँच होनी चाहिए तब जाकर शिवगंज शहर की जनता को न्याय मिलेगा अन्यथा यह भष्ट्राचारी बच जाएंगे क्यू की करोडों की जमीन फोगट मे दी है खाॅचा भूमि के नाम ज्यादातर नियमों के विपरीत पट्टा बनाकर दिया है सभी खाँचा भूमि की जाँच करवाकर खारिज करना चाहिए व ईन भष्ट्राचारीओ के विरुद्ध मुकदमे दर्ज होने चाहिए

 *शंकरलाल कुमावत पाषॅद नगर पालिका शिवगंज*

शिवगंज नगर पालिका मे अस्थाई कर्मचारीओ ने फर्जीवाडा किया है सरकारी कर्मचारियों ने अस्थाई कर्मचारीओ के हाथो पैसा लेना स्थाई कर्मचारीओ को बहार गाडी तक पैसा देना शहर की जनता को लुटने मे पिछे नही रहे सभी ईनके हाथो बनाएँ गएँ है पट्टो खाँचा भूमि स्टेट ग्राउन्ड पट्टे कच्ची बस्ती नाडी नालो नाडीओ के पट्टे की जाँच होनी चाहिए व स्टोर शाखा मे कोटेशन बिल का फर्जीवाडा किया पालिका क्षेत्र में अवैध निर्माण स्वीकृति जो आवासीय क्षेत्र मे वाणिज्यिक बिल्डिंग दुकाने की स्वीकृति व अंडर ग्राउंड पार्किग की जगह पर दुकाने बनाई जा रही है शहर के सभी वाणिज्यिक काम्पलैक्स की जाँच होनी चाहिए *सीमादेवी माली पाषॅद नगर पालिका शिवंगंज

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर