Explore

Search

July 7, 2025 5:31 pm


जिला प्रभारी मंत्री ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ली समीक्षा बैठक

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

विकसित भारत के संकल्प को ध्यान में रखकर बजट घोषणाओं को टाइमलाइन में करें पूरा—  जिला प्रभारी मंत्री डॉ मंजू बाघमार

भीलवाड़ा। सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल अधिकारिता विभाग राज्य मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने कहा कि राज्य सरकार विकसित भारत–विकसित राजस्थान के संकल्प के साथ पूरी प्रतिबद्धता से विकास परियोजनाओं को गति दे रही है। सभी अधिकारी एवं कार्मिक राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप माननीय मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणाओं एवं बजट घोषणाओं को टाइमलाइन में पूरा करना सुनिश्चित करें। इसके लिए योजनाबद्ध रूप से काम करने के साथ ही नियमित मॉनिटरिंग की जाए।

जिला प्रभारी मंत्री गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा कर रही थीं। इस अवसर पर विधायक अशोक कोठारी, जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, नगर निगम महापौर राकेश पाठक, एडीएम प्रशासन रतन कुमार, एडीएम सिटी वंदना खोरवाल एवं सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।

प्रभारी मंत्री डॉ मंजू बाघमार ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं और बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दौरान उन्होंने जिले में भारी बारिश एवं अतिवृष्टि से हुए खराबे  और ऑनलाइन गिरदावरी की जानकारी भी ली।

अत्यधिक बारिश से क्षतिग्रस्त सार्वजनिक परिसंपत्तियों के मरम्मत प्रस्तावों की ली जानकारी

प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में हुई  बरसात के कारण सड़कों, स्कूलों, अस्पतालों और घरों आदि को हुए नुकसान की रिपोर्ट दी जाए। उन्होंने गिरदावरी रिपोर्ट भी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए, ताकि नियमानुसार सहायता राशि उपलब्ध करवाई जा सके। डॉ बाघमार ने कहा कि इस बार प्रदेशभर में तेज बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बनी है। जलभराव वाले क्षेत्रों में पानी की निकासी के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।

बैठक में जिला कलक्टर नमित मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि मानसून सत्र 2024 के दौरान जिले के संबंधित क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा से क्षतिग्रस्त विद्यालयों, स्वास्थ्य केंद्रों, सड़को, पुल सहित सावर्जनिक परिसम्पत्तियों की मरम्मत  व पुनरूत्थान हेतु  जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा लगभग 17 करोड़ के प्राप्त प्रस्तावों का अनुमोदन कर शासन को प्रेषित कर दिए हैं। उन्होंने प्रभारी मंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करते हुए शीघ्र सभी कार्य पूर्ण कराए जाएंगे।

रोजगार उत्सव की तैयारियों का लिया जायजा

जिला प्रभारी मंत्री ने  17 सितंबर को होने वाले रोजगार उत्सव की तैयारी के बारे में जाना और कहा कि इसका आयोजन वृहद स्तर पर किया जाए। उन्होंने जिले में उद्घाटन और लोकार्पण योग्य कार्यों की जानकारी ली।

हर विधानसभा क्षेत्र में 3 करोड़ के विकास कार्य

जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और प्रशासनिक कार्यालयों से जुड़े कार्यों के लिए तीन-तीन करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने इस संबध में भेजे गए प्रस्तावों की भी जानकारी ली।

मंत्री डॉ बाघमार ने प्रत्येक अधिकारी को बजट घोषणाओं की गंभीरता समझते हुए पूर्ण जिम्मेदारी से दायित्वों का निर्वहन करने के लिए निर्देश दिए। हर घोषणा की टाइमलाइन निर्धारित कर शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं हो। जिन घोषणाओं पर राज्य स्तर से स्वीकृतियां प्राप्त की जानी हैं, उनके प्रस्ताव अतिशीघ्र भिजवाए जाएं।

डॉ बाघमार ने कहा कि बजट घोषणाओं को पूरा करने के लिए भूमि आवंटन के कार्य को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों के लिए भूमि आवंटन हो चुका है, उनके निर्माण की कार्यवाही आगे बढ़ाई जाए तथा शेष कार्यों के लिए भूमि आवंटन शीघ्र किया जाए।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर