Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 3:02 am


लेटेस्ट न्यूज़

साँसद दामोदर अग्रवाल को अफीम नीति में संशोधन के लिए दिया ज्ञापन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

(भीलवाड़ा )सांसद दामोदर अग्रवाल को अफीम नीति 2024 – 25 के संबंध में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम ज्ञापन सोपा व मांग की की 1993 -94 से 97 तक जो अफीम लाइसेंस ऑनलाइन नहीं थे उन सभी l साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि अफीम लाइसेंस को भारत सरकार ने जो आदेश किया उसके उपरांत यह आदेश ऑनलाइन हुआ और वर्तमान में सभी अफीम किसानों के जो 1993 94 से 97 तक ऑनलाइन नहीं थे वह ऑनलाइन हो गए तो आज वित्त मंत्री महोदय को सांसद महोदय को ज्ञापन देकर के मांग की गई कि इन को भी विशेष प्राथमिकता देते हुए इस अफीम नीति में इनको जारी करें व इसमें अफीम लाइसेंस जो पिछले वर्ष एक प्लॉट में होने का आदेश दिया था उसे दो प्लॉट में बोने का आदेश करने के लिए भी सांसद अग्रवाल से आग्रह किया गया व लुहाई के लिए इनको जारी किया जाए व जीवित किसान अगर किसी के नाम अपना लाइसेंस ट्रांसफर करवाना चाहता है तो वह करवा सके ऐसा भी किसान को अधिकार दिया जाए ज्ञापन देने में प्रतिनिधि मंडल में बद्री लाल तेली प्रांत अध्यक्ष अफीम किसान संघर्ष समिति भारतीय किसान संघ रामकुमार जाट युवा प्रमुख अफीम किसान संघर्ष समिति, हीरालाल पूर्व पूर्व सीआर,भेरुलाल इचोलिया, नंद भवन सिंह,भैरूलाल जाट आदि किसान उपस्थित थे

Author: AKSHAY OJHA

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर