अलवर। मोनी बाबा की गौशाला राणा फाटक के पास मे चल रही भागवत कथा में कथा व्यास साध्वी दया दास महाराज के मुख से आज कान्हा की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया। 108 महंत ब्रह्मांड घाट रामशरण दास महाराज के सानिध्य में चल रही श्रीमद् भागवत का श्रोता द्वारा नाच गाकर श्रीमद् भागवत आनंद लिया। कथा में श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया पूतना का वध शकटासूर , तृणावत की मुक्ति ब्रज वर्णन कार्तिक मास में दामोदर की लीलाओं का वर्णन किया और साथ ही वेणुगीत और चीर हरण की लीला श्रवण कराई गई। यह जानकारी भागवत प्रवक्ता राजेश जोशी द्वारा दी गई। श्रोता में मुख्य रूप से उदय चंद शर्मा, मुरारी लाल शर्मा, सोमनाथ वर्मा, सुमन खंडेलवाल, श्याम खंडेलवाल, कृष्ण शर्मा, शकुंतला शर्मा, युवराज शर्मा, विनोद पाराशर, कमलनयन शर्मा, गौ सेवक जानकीदास सहित शामिल थे।
लेटेस्ट न्यूज़
भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल को दिल्ली विधानसभा चुनाव की मिली जिम्मेदारी
December 26, 2024
5:01 pm
गोवंश आने से बेकाबू होकर पलटी कार : 8 लोगों अस्पताल में कराया भर्ती, सुकेत हाईवे पर टोल के पास हुआ हादसा
December 26, 2024
4:58 pm
मोनी बाबा की गौशाला मे भागवत कथा का आयोजन
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान