गुरला:– वल्लभ संकीर्तन सेवा संघ भीलवाड़ा के तत्वाधान में समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने मिलकर सामूहिक रूप से स्वयं सहायता समिति की स्थापना की गई जिसमें चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिषी हेमराज लढ़ा को सर्वाधिक मत प्राप्त हुए और उन्हें अध्यक्ष बनाया गया द्वितीय स्थान पर रहे गोपाल लढ़ा को सचिव और तृतीय स्थान पर रहे कमलेश लढ़ा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
कुल मतदाता 42 थे जिसमें से 34 वोट पड़े ।
संस्थापक धर्मरत्न पं.”विष्णु”कृष्णतनय महाराज ने सभी को शुभकामना संदेश दिया और उज्ज्वल भविष्य की अंतरिम बधाई प्रदान की गई।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan