बारां। जिला मुख्यालय पर रेलवे ओवर ब्रिज का पिछले दिनों से रुका हुआ कार्य अब फिर से शुरू हो गया है। साथ ही ओवरब्रिज की स्लोप बनाने, पैनल बनाने समेत आदि कामों के लिए अतिरिक्त 56 लाख रुपए का बजट स्वीकृत हुआ है। इसको लेकर आरएसआरडीसी ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें ओवरब्रिज से जुड़े विभिन्न कार्य करवाए जाएंगे। अधिकारी अब आगामी दिनों में इसको लेकर मौके पर काम शुरू करने का दावा कर रहे हैं।
अधिकारियों के अनुसार आरएसआरडीसी ने झालावाड़ रोड ओवरब्रिज को लेकर अतिरिक्त कार्य के लिए 56.10 लाख रुपए का टेंडर निकाला है। इसके तहत झालावाड़ रोड़ पर, दीनदयाल पार्क की तरफ और चारमूर्ति चौराहा की तरफ स्लोप का निर्माण किया जाएगा। इसमें वह हिस्सा शामिल रहेगा] जहां पर पिलर नहीं है। फिलर से सड़क तक इसमें स्लोप का निर्माण होगा। साथ ही इसमें पैनल निर्माण करके दोनों तरफ लगाना, मिट्टी की भराई करना समेत आदि कार्य शामिल हैं। इसके टेंडर निकाल दिए हैं। अब आगामी दिनों में टेंडर प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के साथ ही मौके पर काम शुरू करवाया जाएगा।
गार्डर ज्वॉइंट का काम जल्द पूरा होगा
विभागीय अधिकारियों के अनुसार झालावाड़ रोड ओवरब्रिज का कार्य भी शुरू कर दिया है। इसके तहत यहां पर अब बचे हुए हिस्से का निर्माण करके पूरा किया जाएगा। पिछले महीनों के दौरान गार्डर कास्ट के बाद गार्डर ज्वाइंट का काम पूरा हो गया है। कुछ गार्डर ज्वॉइंट बचे हुए हैं, जिन्हें अब पूरा किया जाएगा। अब आगामी दिनों में इसका काम तेजी से किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार झालावाड़ रोड ओवरब्रिज का कार्य मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य लिया है।
चक्कर काटना पड़ रहा, दिनभर जाम के हालात
शहर के झालावाड़ रोड फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य चलने के कारण लोगों को लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है। झालावाड़ रोड फाटक से केवल दुपहिया व हल्के वाहनों की ही आवाजाही हो रही है। इससे बड़े वाहनों को नेशनल हाईवे 27 होकर शहर में आना पड़ रहा है। साथ ही अधिकतर वाहनों को बाबजी नगर से रोड का लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है। वहीं, दिनभर में कई बार फाटक लगने के कारण यहां पर जाम के हालात बन रहे हैं। ओवरब्रिज का काम पूरा नहीं होने से शहर की 40 फीसदी आबादी को प्रतिदिन परेशान होना पड़ रहा है।
ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द पूरा करवाने का प्रयास
विधायक राधेश्याम बैरवा ने बताया कि शहर में झालावाड़ ओवरब्रिज निर्माण कार्य को लेकर पिछले दिनों जयपुर में उच्चाधिकारियों से मिले थे। अब ओवरब्रिज के लिए 56.10 लाख रुपए के अतिरिक्त कार्य के लिए बजट मिला है। साथ ही ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द पूरा करवाने का प्रयास किया जा रहा है। अब इसका कार्य शुरू हो चुका है। आगामी दिनों में भी कोई परेशानी आती है, तो उसको दूर करवाकर इसका कार्य करवाया जाएगा। प्रयास है कि मार्च तक इसका कार्य पूरा करवा दिया जाए।