सवाई माधोपुर। चौथ का बरवाड़ा में बैरवा विकास समिति के अध्यक्ष पद के लिए वोट डाले जा रहे हैं। यहां दो उम्मीदवारों में सीधा मुकाबला है। जिनके बीच अब तक कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। मतदान केंद्रों पर पुरुष और महिला वोटर्स की भीड़ है। क्षेत्र में विधानसभा चुनाव जैसा माहौल नजर आ रहा है। चुनाव लड़ रहे लोग ट्रैक्टर एवं बसों में भरकर मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचा रहे हैं। इसका परिणाम देर रात तक जारी होगा।
चौथ का बरवाड़ा में बैरवा विकास समिति के प्रहलाद बैरवा एवं मनफूल बैरवा के बीच अध्यक्ष पद के लिए सीधा मुकाबला है। बैरवा समाज की धर्मशाला में मतदान के लिए नौ केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव अधिकारी जेपी वर्मा ने बताया कि महिला वोटर्स अधिक होन के कारण उनके लिए दो मतदान केंद्र रिजर्व किए गए हैं।
दोपहर तक 50%से अधिक मतदान
अभी तक 50%से अधिक मतदान हो चुका है और मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है। समर्थक एक-एक वोट के लिए मशक्कत करते हुए नजर आ रहे हैं। शाम 4:00 बजे बाद मतदान होगा। साथ ही करीब शाम 8:00 बजे तक परिणाम आने की संभावना है। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यहां पर अतिरिक्त पुलिस बल का जाब्ता तैनात किया हुआ है।