झालावाड़। जिले के गंगधार थाना क्षेत्र में गेहूं की फसल की सिंचाई करते समय किसान की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार शव का पोस्टमॉर्टम कराया परिजनों को सौंप दिया है। गंगधार के बोरखेड़ी करमचंद गांव में गेहूं की फसल की सिंचाई करते समय अचानक तबीयत खराब होने पर किसान को परिजन झालावाड़ अस्पताल लेकर आए। यहां इलाज के दौरान मंगलवार रात उसकी मौत हो गई। अस्पताल पहुंची पुलिस ने बताया कि सोमवार को किसान बड़कवाला में स्थित खेत पर सिंचाई करने गया था। गेहूं की फसल की सिंचाई कर रहा था। सिंचाई करने के दौरान वह बेहोश हो गया। पास के मौजूद लोगों ने उसे संभाला और उसे पहले चोहमेला अस्पताल लेकर गए, वहां प्राथमिक इलाज के बाद उसको झालावाड़ रेफर कर दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट न्यूज़
लोको पायलट की ट्रेन से कटकर मौत : शरीर दो हिस्सों में कटा, पर्स में रखे आईडी से पहचान
February 5, 2025
4:58 pm
किसान की इलाज के दौरान मौत : गेहूं की फसल की सिंचाई करते समय हुआ था बेहोश
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान