सवाई माधोपुर। जिले में 30 दिसंबर को प्रस्तावित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर है। बामनवास विधायक इंदिरा मीणा व कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिर्राज गुर्जर ने आज नगर पालिका मुख्यालय बौली पर विभिन्न मंडलों की बैठक ली और मंडल अध्यक्षों सहित कार्यकर्ताओं से चर्चा कर उन्हें जिम्मेदारियां वितरित की गई।
गौरतलब है कि आगामी 30 दिसंबर को सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन होना प्रस्तावित है। जिसमें पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित सांसद हरिश्चंद्र मीणा व कई नेतागण आमंत्रित हैं। कार्यक्रम को लेकर जिलेभर के कांग्रेस पदाधिकारी में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। विधायक इन्दिरा मीणा के आवास पर आज बौंली,कोड्याई व पीपलवाड़ा मंडल की बैठक आयोजित की गई।विधायक इंदिरा मीणा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के बाद सूबे में भ्रष्टाचार में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है।ऐसे में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर भाजपा सरकार की कमियों को उजागर करने का कार्य किया जाएगा।
भाजपा के संविधान विरोधी मानसिकता को लाएंगे सामने
विधायक इंदिरा मीणा ने कहा कि देश व प्रदेश की भाजपा सरकार की कार्यशैली के चलते संविधान को खतरा है।साथ ही भाजपा के नेता बाबा साहब जैसे प्रणेताओं पर भी अनर्गल टिप्पणियां करते हैं।ऐसे में भाजपा की अनीतियों को जनता के सामने लाने हेतु राजस्थान के सभी जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इसी के तहत शुरुआत रणथंभौर गणेश जी की पावन धरा सवाई माधोपुर से की जाएगी।कार्यक्रम को लेकर आज जिला अध्यक्ष गिर्राज गुर्जर के नेतृत्व में क्षेत्र के दर्जभर मंडलों की बैठक की गई।बौली सहित लाखनपुर व कई स्थानों पर आयोजित बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष व विधायक इंदिरा मीणा ने अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो से सम्मेलन में भाग लेने की अपील की।इस दौरान सभी को जिम्मेदारियां भी वितरित की गई।बैठक मे बौंली मंडल अध्यक्ष गिरिराज प्रसाद मीणा,कांग्रेस नेता मुमताज खान पठान, सलीम मिर्जा,मंजूर आलम शिर्वानी सहित कई लोग मौजूद रहे।