Explore

Search

March 14, 2025 8:49 pm


लूणकरनसर में बड़ा बस हादसा टला : ऊंट गाड़े को बचाने के चक्कर में सड़क से कच्चे में उतरी बस, कुछ सवारियों को चोट

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बीकानेर। जिले के लूणकरनसर में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब बस सड़क से हटकर कच्चे में उतर गई। कोहरे के कारण बस चालक को ऊंट गाड़ा बिल्कुल नजदीक आने पर दिखाई दिया, ऐसे में उसने बस को सड़क से नीचे उतार दिया। बस चालक की सूझबूझ से ऊंट गाड़े पर सवार लोगों की जान बच गई।

सोमवार को बीकानेर में घना कोहरा रहा। लूणकरनसर में बीकानेर से ज्यादा कोहरा था, ऐसे में विजिबिलिटी काफी कम हो गई। मलसीसर सरदारशहर से लूणकरणसर आ रही बस का एक्सीडेंट होने से बच गया। बस पलटते-पलटते बच गई, जिससे इसमें सवार सभी पंद्रह यात्री सुरक्षित रहे।

दरअसल, करणीसर गांव से ये प्राइवेट बस गुजर रही थी। घना कोहरा होने के कारण बस चालक को ऊंट गाङा अचानक दिखाई दिया। उसने ऊंट गाड़े को बचाते हुए बस सङक से नीचे उतार दी। बस करीब चार फीट नीचे उतरी, इस दौरान यात्रियों को झटका लगा। बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। बताया जा रहा है कि एक-दो यात्रियों के मामूली चोटें आईं है।गनीमत यह रही कि बस पलटी नहीं ,अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। सुबह घना कोहरा होने के बावजूद बस में पंद्रह यात्री थी। आसपास के गांव और कस्बों में सर्विस करने वालों को सुबह सवेरे बस से ही जाना पड़ता है। सभी यात्री सुरक्षित है। कई बार तेज स्पीड बस सड़क से उतरने पर पलट जाती है और बड़ा हादसा हो जाता है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर