झुंझुनूं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने इस बार आठवीं बोर्ड परीक्षा को लेकर कई नियमों में बदलाव किए हैं। इस बार आठवीं के विद्यार्थी को 100 में से 33 अंक लाने होंगे। अगर इससे कम अंक आए तो उसे पूरक परीक्षा से देनी पडे़गी। इसमें पास होने पर ही उसे 9वीं कक्षा में प्रमोट किया जाएगा।
अगर पूरक परीक्षा में भी पासिंग मार्क हासिल नहीं किए तो फेल भी किया जा सकता है। विद्यार्थियों के प्रदर्शन का आंकलन 100 अंकों के आधार पर किया जाएगा। इसमें से 80 अंक लिखित परीक्षा के होंगे, जबकि 20 अंक सत्रांक के लिए निर्धारित किए गए हैं।
विद्यार्थियों को सत्रांक के 20 अंकों में से 5 अंक उपस्थिति और 15 अंक शैक्षिक गतिविधियों के लिए मिलेंगे। परीक्षा परिणाम ग्रेडिंग प्रणाली के आधार पर घोषित किया जाएगा।
खास बात यह है कि 8वीं परीक्षा में विद्यार्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। परीक्षा में दक्षता आधारित प्रश्नों को शामिल किया है, जिससे विद्यार्थियों के व्यावहारिक और अवधारणात्मक ज्ञान का मूल्यांकन किया जाएगा।
मूल 6 विषयों हिन्दी, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं तृतीय भाषा का दक्षता आधारित परीक्षा के जरिए मूल्यांकन किया जाएगा तथा कला शिक्षा, कार्यानुभव, स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा के मूल्यांकन के लिए 5 प्वाइंट ग्रेडिंग स्केल अपनाया जाएगा। इन विषयों के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी, बल्कि विद्यालय स्तर पर की गई गतिविधियों के आधार पर अंक दिए जाएंगे।
झुंझुनूं जिले में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लगभग 30 हजार 880 विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के आयोजन, संचालन और मूल्यांकन की पूरी जिम्मेदारी डाइट प्राचार्य को दी गई है।
विद्यार्थियों को मुख्य परीक्षा में ही सानुग्रह अंक देने की व्यवस्था की गई है। यदि किसी एक विषय में विद्यार्थी पासिंग मार्क्स से चूकता है तो उसे अधिकतम 5 प्रतिशत अतिरिक्त अंक मिल सकते हैं।
यदि दो विषयों में विद्यार्थी पासिंग मार्क्स से कम अंक प्राप्त करता है तो हर विषय में 2-2 प्रतिशत अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे। यह अनुग्रह अंक केवल मुख्य परीक्षा में ही लागू होंगे, पूरक परीक्षा में नहीं।
पुनर्गणना के देना होगा 100 रूपए चार्ज
आठवीं कक्षा परीक्षा में पुनर्मूल्यांकन नहीं होगा। केवल पुनर्गणना होगी, वो भी डाइट स्तर का विकल्प उपलब्ध होगा। विद्यार्थी सीबीईओ के माध्यम से पुनर्गणना का आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक विषय के लिए 100 रुपए पुनर्गणना शुल्क निर्धारित किया है। परीक्षा परिणाम जारी होने के 9 दिनों के भीतर पुनर्गणना का आवेदन किया जा सकते हैं।