अजमेर। जिले के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में संचालित चंचल केयर होम से नाबालिग लड़के के लापता होने का मामला सामने आया है। तीन दिन पहले ही सीडब्ल्यूसी ने नाबालिग को सेंटर में प्रवेश करवाया था। मामले में कर्मचारी की ओर से क्रिश्चियन गंज थाने में शिकायत दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार चंचल केयर होम में कार्यरत एक कर्मचारी ने मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसने शिकायत देकर बताया कि उनके केयर होम में एक नाबालिग बालक रह रहा था। जो कि कहीं चला गया है। कर्मचारी ने बताया कि उसे किसी ने परिरुद्ध (बंधक) किया हुआ है। कर्मचारी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि नाबालिग को बाल कल्याण समिति ने 25 फरवरी को ही केंद्र पर प्रवेश दिलवाया था। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के भी लापता होने का मामला सामने आया है। पिता ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदार के घर गया हुआ था। तभी बेटी ने फोन का सूचना दी की दूसरी बेटी पानी बढ़ने के लिए गई थी जो कि वापस घर नहीं आई। सूचना मिलने पर घर पहुंचे और रिश्तेदारों के साथ ही पड़ोसियों से पूछताछ की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। तभी बेटे ने बताया कि एक युवक घर पर आता रहता था। हमें अंदेशा है कि वही युवक बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm

केयर होम से नाबालिग लड़का लापता, जांच में जुटी पुलिस


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान