जयपुर। पश्चिमी राजस्थान में मानसून के एक्टिव होने के साथ ही तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। कल जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर के एरिया में अच्छी बारिश हुई। जैसलमेर में तेज बारिश के कारण छोटी बरसाती नदियों में पानी बहने लगा। जैसलमेर में कल 68MM से ज्यादा पानी बरसा, जो पिछले 10 साल के रिकॉर्ड में जून माह में एक दिन में हुई सर्वाधिक बारिश रही। इधर, शुक्रवार शाम करीब 5 बजे जैसलमेर के छत्रेल गांव में बरसाती नाले में एक बाइक सवार बह गया। बताया जा रहा है कि हितेश पुत्र लालूराम मेघवाल अपनी बाइक को लेकर नाला पार करने लगा। इस दौरान वो फिसल गया और नाले में बाइक समेत बहने लगा। भीड़ में युवक मीर मोहम्मद पुत्र राणे खान निवासी छत्रेल ने भागकर उसको पकड़ा और उसे बचा लिया।
जैसलमेर में 26 जून गुरुवार रात से 27 जून शुक्रवार शाम 5 बजे तक कुल 114MM से ज्यादा बरसात दर्ज हुई। भारी बारिश के कारण यहां कई जगह बाढ़ जैसे हालात हो गए। साल 2019 में 21 जून को 55.5MM बारिश दर्ज हुई थी। जैसलमेर के अलावा अजमेर के बिजयनगर में 30MM, मसूदा में 25, बाड़मेर के कल्याणपुरा में 66, जयपुर के चौमूं में 43, किशनगढ़-रेनवाल 25, नागौर के कुचामनसिटी में 23, बांसवाड़ा के दानपुर में 27, करौली के करणपुर 25, श्रीमहावीरजी में 37, सपोटरा में 23, भीलवाड़ा के हुरड़ा में 52, पाली के रानी में 28, सवाई माधोपुर के बामनवास में 44MM बरसात दर्ज हुई।
वेस्टर्न राजस्थान में मानसून की एंट्री के साथ शुरू हुई बारिश ने यहां गर्मी को धो दिया। एक दिन पहले तक जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर, गंगानगर के एरिया में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज हो रहा था। आज प्रदेश के किसी भी शहर में पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक नहीं पहुंचा। कल सबसे ज्यादा तापमान 39.3 गंगानगर में दर्ज हुआ। जैसलमेर में कल अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 34.2, बाड़मेर में 34.6, बीकानेर में 38.2, चूरू में 37.6, पिलानी में 37.9 और नागौर में अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम केन्द्र से जारी रिपोर्ट देखे तो राजस्थान में 1 जून से 26 जून तक औसत से 144 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में 1 जून से 26 जून तक 40.4MM औसत बारिश होती है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल 98.7MM बरसात हो चुकी है।