शिवगंज ;-(जेसाराम माली) श्री ब्राह्मण सर्वणकार समाज युवा संघ ने भी शिवगंज की स्वजाति बेटी श्रीमती उषा सोनी को भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष मनोनीत करने पर खुशी का इजहार करते हुए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद मदनलाल राठौड़,भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती रक्षा भंडारी,भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी व मोर्चा की जिलाध्यक्ष दक्षा देवड़ा के प्रति आभार प्रकट किया है।
स्वर्णकार समाज युवा संघ के अध्यक्ष प्रवीण सोनी,मंत्री विष्णु सोनी,किरण सोनी,दिल खुश सोनी,गणेश सोनी, प्रवीण सोनी व सुमित सोनी ने रविवार की सायं उषा सोनी के निवास पर जाकर आत्मीयता से स्वागत-सत्कार कर जिला उपाध्यक्ष मनोनयन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उषा सोनी ने भी स्वजाति युवा संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों का स्वागत-सम्मान करने पर ह्रदय तल से धन्यवाद ज्ञापित किया।