बिजयनगर ब्यावर
जहाजपुर कस्बे मे कल ठाकुर जी के बेवाण पर पत्थरबाजी की घटना को लेकर बिजयनगर के सर्व समाज व हिंदू संगठनों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।
पालिकाध्यक्ष अनिता मेवाड़ा ने कल विजयनगर बंद का किया आह्वान।
रविवार को जहाजपुर में ठाकुर जी के बेवाण पर विधर्मीयो के द्वारा की गई पत्थरबाजी की घटना के विरोध में सर्व हिंदू समाज बिजयनगर व सभी हिन्दू संगठनों द्वारा रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार शिल्पा चौधरी को सौंपा ज्ञापन।
सर्व समाज व हिंदू संगठनो ने रेलवे स्टेशन से घटना के विरोध में रैली की शुरुआत करते हुए सब्जी मण्डी महावीर बाजार पिपली चौराहा से गुजरते हुए नारे लगाते हुए व्यापारियों से मंगलवार को दोपहर एक बजे तक विजयनगर बंद रखने का आह्वान किया।
पालिकाध्यक्ष अनिता इंद्रजीत मेवाड़ा ने घटना के विरोध में मस्जिदों के दस्तावेज मांगने की बात कहते हुए कल बारावफत के जुलूस का हिंदू मंदिरो के बाहर से नही निकलने की बात कही। पालिका अध्यक्ष मेवाड़ा ने कल बिजयनगर बंद का आह्वान करते हुए सभी नागरिको व व्यापारीगण से सहयोग की अपेक्षा की।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan