सेन युवा एकता मंच ने किया पौधारोपण
गुरलाँ‘:- [बद्री लाल माली] भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष् में सेन युवा एकता मंच ने पौधारोपण किया एकता मंच के अध्यक्ष शिवराज सेन ने बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए स्वच्छ वायु अतिआवश्यक है इसके लिए हमे अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए ताकि वातावरण स्वच्छ रहे इसके लिए रमाविहार गार्डन भीलवाड़ा में ओषधिय गुण वाले 21 तरह के पौधे लगाए गए जिनसे स्वच्छ ऑक्सीजन हमे आजीवन निरंतर मिल सकेगी वह औषधी भी प्राप्त हो सकेगी पोधो की देखभाल की जिम्मेदारी अशोक सेन ने ली इस मौके पर विकास, महादेव, गौतम, सुनील, दिपक सेन वह अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे, सब ने अधिक से अधिक पर्यावरण सुरक्षा वह जल का कम से कम दोहन करने वह अधिक से अधिक वृक्षारोपन करने का संकल्प लिया ..
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan