भीलवाडा। शहर में स्वच्छता अभियान को सफल बनाने हेतु विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों एवं मार्केट एसोसिएशन के साथ जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई बैठक में शहर के विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि एवं मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित हुए । बैठक में जिला कलेक्टर ने शहर की सफाई व्यवस्था में आम नागरिकों की भागीदारी बढ़ाने एवं जागरूकता लेन हेतु विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों से तथा मार्केट एसोसिएशन से सहयोग करने की अपील की , महापौर राकेश पाठक ने शहर वासियो से कचरा पात्र में कचरा इकट्ठा कर उसे निगम के ऑटो टिपर में डालने का आग्रह किया एवं विभिन्न संगठनों से आम जनता को जागरूक बनाने में सहयोग करने की अपील की, बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश मेहरा,उपखंड अधिकारी सोमनाथ, नगर विकास न्यास सचिव, परिषद आयुक्त हेमाराम चौधरी सहित विभिन्न अधिकारी एवं संगठनों के प्रतिनिधि ,मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Author: Namaste Rajasthan PANKAJ GARG
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान अगर आपके साथ किसी सरकारी विभाग मे दुर्व्यवहार किया जाता या आपका कार्य करने मे उदासिनता दिखाई जाती है या बार बार चक्कर कटाए जाते है और हैरान व परेशान किया जाता है तो समस्त दस्तावेजो के साथ हमारे कार्यालय से सम्पर्क करे जिससे आपकी समस्या का समाधान कर सके
1 thought on “स्वच्छता अभियान को सफल बनाने हेतु स्वयंसेवी संगठनों एवं मार्केट एसोसिएशन के साथ बैठक संपन्न”
Jindal ke Karan pure.bhilwara ke pani.me kharabi.aayi h or karib karib har ward me jo.pakki sadake thi ,Jindal ke kharab kaam.ki vajah se.saari sadke vapis kudh rahi h,US KA PAISA KA PAYMENT.KAHI GOVT FUND SE TO NAHI.HO RAHA H,Bhilwara sahar gaddo ka sahar ban chuka h ,aaye din Jindal ki kharab kaam ki vajah se gadde raha jaate h un se HAADASE HO RAHE H,9413980800