Explore

Search

July 15, 2025 7:06 am


महापौर और आयुक्त के भ्रष्टाचार साझेदारी के विरोध विगत दो माह से चल रहे आंदोलन को गति देते हुए निकाला मसाल जुलूस चारभुजा की शरण में पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता।   

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

 

आज दिनांक 30 सितंबर 2024 को साइन 6:00 बजे नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक के नेतृत्व में व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनोज पालीवाल के सानिध्य में एकत्रित होने लगे यह अवसर था कि भीलवाड़ा शहर की नगर निगम के विरुद्ध दो माह से जो भ्रष्टाचार ,भू माफियाओं , नालों का सीवरेज के भ्रष्टाचार के विरुद्ध जो आंदोलन चल रहा है उस आंदोलन को गति देते हुए आम जन के बीच में अपनी आवाज को पहुंचते हुए भीलवाड़ा के बड़े मंदिर चारभुजा नाथ की शरण में मशाल जुलूस लेकर जाने का अवसर था

सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता हाथ में मसाले करके नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र परी की आवाज से आवाज मिलकर के महापौर आयुक्त साझेदारी मिलकर कर रहे भ्रष्टाचार भारतीय जनता पार्टी का महापौर भ्रष्टाचारी है नगर निगम का भ्रष्टाचार बंद करो के नारों के साथ अपनी आवाज बुलंद करते हुए चारभुजा नाथ मंदिर के प्रांगण में पहुंचे बाहर चारभुजा नाथ की जयकार के साथ मशाल जुलूस को समाप्त किया और चारभुजा नाथ की शरण में जाकर एक अपना लिखित भीलवाड़ा की भ्रष्टाचार जो नगर निगम में हो रहे हैं उनकी प्रार्थना चारभुजा जी से करी कि इन नेताओं को सद्बुद्धि दे यह भ्रष्टाचार नहीं करें भीलवाड़ा की शहर की जनता के साथ न्याय करें

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विगत दो माह से तीव्र गति से आंदोलन चल रहा है लेकिन निगम प्रशासन के ऊपर भारतीय जनता पार्टी के आल्हा नेताओं का बृहद हस्त प्राप्त है इसलिए प्रशासन भू माफिया के साथ मिलकर के भूमि के नाम पर नालों के नाम पर जमकर घोटाले कर रहा है आज हम चारभुजा नाथ की शरण में आए हैं चारभुजा नाथ भीलवाड़ा का भला करेंगे

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनोज पालीवाल ने भीलवाड़ा की जनता से आवाहन किया कि भीलवाड़ा की जनता उठ खड़ी हो और आवास से आवाज बुलंद करें यह आंदोलन भीमगंज चौकी से लेकर के बड़े मंदिर तक आज प्रथम चरण था पूरे भीलवाड़ा शहर के अंदर कम से कम सात चरणों के अंदर अलग-अलग जगह पर यह आयोजन किए जाएंगे मसाल जुलूस निकल जाएंगे ताकि भीलवाड़ा की जनता जागरुक हो और इन भ्रष्टाचार्यों को जवाब दे सकें

प्रदर्शन के अंदर सेवादल अध्यक्ष योगेश सोनी प्रहलाद ट्रेलर सुरेश जी बम पृथ्वीराज नकवालअनिल जी डीडवानिया उमेश गाडरी दिनेश बसिटा सुनील दत्त शर्मा दिनेश शर्मा भरत व्यास भास्कर सुराणा जी दिनेश बेरवा शाहिद कार्यकर्ता हाथों में मशाल लेकर के नारेबाजी करते हुए चारभुजा की शरण में पहुंचे

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर