अजमेर। जिले की दरगाह थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय युवती ने घर पर फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। परिवार के लोग युवती को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। दरगाह थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली गई। पुलिस सुसाइड के कारणों को लेकर जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार लाखन कोटड़ी निवासी बबली उर्फ महिमा (19) पुत्री इलियास खान ने घर की तीसरी मंजिल पर बने कमरे में पंखे पर फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मां ने बेटी को फंदे पर लटका देखा घर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पड़ोसी भी मौके पर इकट्ठा हो गए। बेटी को परिजन फंदे से उतरकर जेएलएन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। दरगाह थाना प्रभारी नरेंद्र जाखड़ ने बताया कि लाखन कोटड़ी निवासी बबली उर्फ महिमा ने घर पर सुसाइड कर लिया। सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली है। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक क्लेश में सुसाइड करने का कारण सामने आया है। हालांकि मामले में जांच की जा रही है।
परिजनों ने किया हंगामा
जेएलएन अस्पताल में युवती को डॉक्टर के द्वारा मृत घोषित कर मोर्चरी में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। इसके बाद मृतक युवती के परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के शव घर पर ले जाने को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। बाद में पुलिस की समझाइश के बाद बॉडी को मोर्चरी में शिफ्ट किया गया। जानकारी के अनुसार मृतक युवती की 3 साल पहले ही सगाई हुई थी।