Explore

Search
Close this search box.

Search

November 26, 2024 11:05 pm


लेटेस्ट न्यूज़

पैर फिसला और 80 फीट गहरे कुएं में गिरा मासूम : बहन चिल्लाते हुए खेत में पहुंची; 4 घंटे बाद जुगाड़ से निकाली डेडबॉडी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

दौसा (लालसोट)। स्कूल जाने की तैयारी में 6 साल बच्चा बड़ी बहन के साथ कुएं पर नहाने गया। इस दौरान उसका पैर फिसला और वह 80 फीट गहरे कुएं में जा गिरा। बहन चिल्लाने लगी तो मौके पर परिवार व गांव के लोग जुट गए। रेस्क्यू टीम ने 4 घंटे में शव निकाला। हादसा दौसा जिले के लालसोट थाना इलाके की खठुंबर ग्राम पंचायत के गांव धौण में मंगलवार सुबह 9 बजे हुआ। शव दोपहर 2 बजे निकाला गया। बच्चे के चचेरे भाई भजन लाल गुर्जर ने बताया- ऋषभ गांव के ही सरकारी स्कूल में पहली क्लास का छात्र था। सुबह 10 बजे उसका स्कूल का टाइम था। इससे पहले वह नहाने के लिए अपनी बड़ी बहन शीनू के साथ सुबह 9 बजे कुएं की तरफ निकला था। घर से 50 फीट की दूरी पर ही कुआं है। ऋषभ आगे चल रहा था और पीछे शीनू चल रही थी। कुएं के पास से पगडंडी (रास्ता) निकलती है जहां मुंडेर (कुएं के चारों तरफ दीवार) जमीन के समतल है। वहां ऋषभ का पैर फिसल गया और वह कुएं में जा गिरा। यह देख शीनू जोर-जोर से चिल्लाई और खेत की तरफ भागी।

पिता गुजरात में करते हैं मजदूरी

भजन लाल गुर्जर ने बताया- घटना के समय घर में कोई नहीं था। ऋषभ की मां गीता देवी और परिवार के अन्य लोग खेत में गए हुए थे। उसके ताऊ किसी काम से दौसा गए थे। शीनू ने ऋषभ के कुएं में गिरने की बात बता तो परिजन और गांव वाले काम छोड़ कुएं की तरफ दौड़े। देखते-देखते वहां भीड़ जुट गई। कुएं में करीब 40 फीट पानी है।

रस्सी डालकर की बच्चे की तलाश

गांव वालों ने रस्सी डालकर और आवाज लगाकर कुएं में ऋषभ को तलाशने की कोशिश की लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसके बाद प्रशासन को सूचना दी गई। इसके बाद सिविल डिफेंस और पुलिस को सूचना दी गई। टीम ने रस्से और बिलाई (लोहे के आंकड़े) से शव निकालने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।

रस्सी का झूला बनाकर उतरा टीम मेंबर

रस्सी और अन्य साधनों से जब बच्चे का शव नहीं मिला तो सिविल डिफेंस की टीम ने रस्सी से जुगाड़ बनाया। रस्सी के एक सिरे पर ऐसा झूला बनाया गया जिसमें एक व्यक्ति बैठ सके। इस झूले पर सिविल डिफेंस टीम के मेंबर को बैठाकर कुएं में उतारा गया। तलाश के बाद बच्चे का शव मिल गया। सुबह 10 बजे शुरू हुई इस पूरी प्रोसेस में 4 घंटे का समय लगा। बच्चे के शव को लेकर मेंबर बाहर निकला तो गांव का माहौल गमगीन हो गया। सूचना पर लालसोट तहसीलदार अमितेश मीणा और लालसोट विकास अधिकारी बाबूलाल मीणा मौके पर पहुंचे। ऋषभ के पिता लक्ष्मण गुर्जर गुजरात में मजदूरी करते हैं। लक्ष्मण और गीता के दो बेटों में ऋषभ एक दो। उससे बड़ी दो बहनें भी हैं। ऋषभ की मौत से मां गीता देवी और तीन भाई-बहन का रो-रोकर बुरा हाल है।

कुएं के पास सीमेंट की टंकी, वहीं नहाता था

जानकारी के अनुसार- ऋषभ रोजाना कुएं के पास बनी सीमेंट की टंकी पर नहाने के लिए जाता था। टंकी तक पहुंचने के लिए कुएं के पास से होकर रास्ता जाता है। रास्ते पर कुएं की मुंडेर जमीन के समतल ही है। ऐसे में बच्चे का पैर फिसला और वह कुएं में गिर गया। लालसोट विकास अधिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया- पुलिस ने सुबह 10 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। दोपहर 2 बजे के करीब देसी जुगाड़ से बच्चे का शव कुएं से बाहर निकाला जा सका। शव को लालसोट जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। मेडिकल टीम पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंपेगी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर