Explore

Search

July 8, 2025 3:06 pm


10 लाख की लूट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार : राजू ठेहट गैंग का सदस्य, टॉप-10 वांटेड में था शामिल

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुर। जिले की रातानाडा थाना क्षेत्र में जेडीए चौराहा के पास फ्रेश एण्ड ग्रीन मॉल के कर्मचारी के साथ हुई 10 लाख की लूट के मास्टरमाइंड को आरोपी रामनिवास मेघवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आराेपी रामनिवास मेघवाल पूर्व में राजू ठेहट गैंग से जुड़ा था। वही कमिश्नरेट स्तर पर टॉप-10 वांछित अपराधियों में आरोपी लिस्टेड था और 25 हजार का इनामी था। आरोपी पर पहले भी कई मामले दर्ज है। पुलिस थाना गोटन, नागौर में हत्या के प्रयास प्रकरण में वर्ष 2022 से वांछित है। आरोपी के विरूद्ध हत्या का प्रयास, लूट, डकैती व चोरी के कुल 10 प्रकरण जोधपुर रेंज, जोधपुर कमिश्नरेट, अजमेर रेंज में दर्ज है। आरोपी पुलिस से बचने के लिए गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात आदि जगह पर फरारी काट रहा था।

1 जनवरी को हुई थी लूट

बता दें कि इस वर्ष 1 जनवरी को पुखराज विश्नोई पुत्र हीरालाल विश्नोई उम्र 38 निवासी इन्द्रनगर पीलवा थाना लोहावट जिला फलोदी हाल शास्त्रीनगर A1-53 जोधपुर ने एक रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट में बताया कि वह फ्रेश एन ग्रीन में वर्ष 2010 से अकाउंट का कार्य कर रहा था। फेश एन ग्रीन की सभी दुकानो का रोज का कलेक्शन लेकर ICICI BANK पावटा सी रोड में जमा करवाता था।

1 जनवरी को सभी दुकानों से दो दिन का कैश करके बैंक में जमा करवाने के लिए निकला था। उसने सबसे पहले आईटीआई सर्किल स्थित फ्रेश एंड ग्रीन से 4लाख 34 हजार500 रुपये चीरघर से 3,28,500 रुपये लेकर वहां से रवाना होकर सरदारपुरा पहुंचकर वहां से 4,86,000 कलेक्शन किया।

बाइक को पीछे से टक्कर मार छीन भागे थे बैग

उसके बाद रातानाडा भाटी चौराया स्थित दुकान से कलेक्शन किया और खतरनाक पुलिया से होते हुए रेलवे हॉस्पिटल पहुंचा तभी पीछे से एक बिना नम्बरी सफेद रंग की पिकअप आई और उसकी मोटरसाईकिल को पीछे से टक्कर मारी जिससे वह मोटरसाईकिल से नीचे गिर गया उसी समय एक लडका गाडी से निकलकर आया और उसके सिर पर लोहे की रोड से मारी, उसने हेलमेट पहना था जिससे ज्यादा चोट नहीं आई और हेलमेट टूट गया, उसके बाद उसने अकाउंटेंट के दाहिने पैर के घुटने पर मारी उसके पास दुकानों के कलेक्शन के 12,49,000 थे। जिसमें से 9,75,000 रुपये मेरे एक काले रंग के बेग में थे जो कि मेरे गले में लटकाकर आगे रखे हुए थे तथा 2,74,000 रुपये एक कपडे की थैली में आगे मोटरसाईकिल के हेण्डल में लटका रखे थे। जिसमें काले रंग का बैग जिसमे 9,75,000 रुपये वह लूटकर ले गये। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की। कमिश्नर के आदेश पर डीसीपी व एडीसीपी के निर्देश पर थानाअधिकारी रातानाडा प्रदीप डागा के सुपरवीजन में एक टीम गठित की

आरोपी अहमदाबाद में था

हेमन्त कलाल (प्रो. आईपीएस) के निर्देशन में वृत स्तर पर गठित टीम के कानि. रमेश कुमार व सुरेश चौधरी के द्वारा जिला पूर्व में वांछित ईनामी अपराधियों का डाटा बेस तैयार किया और ईनामी आरोपी रामनिवास मेघवाल के रहवासीय ठिकानों तथा उसके सहयोगियों की गतिविधियों पर निगरानी रखी पुलिस विभाग के तकनीकी संसाधनों से ईनामी अपराधी के अहमदाबाद में होने की जानकारी होने पर थानाधिकारी रातानाड़ा के नेतृत्व में एक टीम अहमदाबाद रवाना की गई। टीम द्वारा 3 दिन तक सैकड़ों कैमरों के फुटेज चैक कर अपराधी को दस्तयाब किया गया।

तीन आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी पुलिस

बता दें कि इस वारदात में मॉल के पूर्व कर्मचारी मुकेश मेघवाल (जिसको मॉल से पूर्व में चोरी करने के आरोप में निकाला गया) अर्जुन प्रजापत, हरचन्द मेघवाल, भागीरथ जाट व भैराराम जाट मय पीकअप वाहन बिना नम्बरी दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया था।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर