दौसा। जिले में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर बीती रात 3 अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं आधा दर्जन अन्य लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सिकराय व महुवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहला हादसा मानपुर चौराहे पर हुआ, जहां ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि चौराहे पर बालाजी मोड़ की ओर जाते वक्त ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने पर डॉक्टर ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान पूंदरपाडा निवासी ललित उर्फ गोलू के रूप में हुई है। वहीं घायल को जिला अस्पताल रैफर कर दिया। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। पुलिस हादसे कारणों की जांच में जुट गई है। वहीं दूसरा हादसा भी मानपुर थाना इलाके में ही पांचोली गांव के पेट्रोल पंप के पास हुआ, जहां दो बाइक की भिड़ंत में 3 लोग घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से हायर सेंटर रैफर किया गया है।
वहीं तीसरा सड़क हादसा बालाहेड़ी थाना इलाके में पाटोली मोड़ के पास हुआ। जहां जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर ट्रक और कार में भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को महुवा अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू करवाया।