राजसमंद। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने घटिया सड़क निर्माण को लेकर शनिवार को सख्त रवैया अपनाया। इसको लेकर डिप्टी सीएम ने राजसमंद दौरे के दौरान एईएन और जेईएन को एपीओ कर दिया। साथ ही एक्सईएन को नोटिस भी जारी किया।
अधिकारियों को लगाई फटकार
दरअसल डिप्टी सीएम दीया कुमारी 2 दिवसीय राजसमंद दौरे पर है। इस दौरान वे शनिवार को नाथद्वारा पहुंचीं। यहां उन्होंने गुंजोल से कुचोली मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें मौके पर सड़क निर्माण को लेकर खामियां मिली। जिसके बाद दीया कुमारी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाई।
डिप्टी सीएम ने जांचीं सड़क की गुणवत्ता
इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल कुचोली, राजसमंद के सामने मौके पर ही उदयपुर एक्सईएन क्वालिटी कंट्रोल कार्यालय की क्वालिटी चेकिंग मशीन मंगवाई और सड़क की गुणवत्ता जांची।
XEn को 17 सीसी का नोटिस जारी
इसके बाद डिप्टी सीएम ने सहायता अभियंता (AEn) नमित मिश्रा, कनिष्ठ अभियंता (JEn) जितेश व्यास को एपीओ करने के निर्देश दिए। साथ ही अधिशाषी अभियंता (XEn) भानु प्रकाश को 17 सीसी का नोटिस भी जारी किया गया।
इस दौरान दीया कुमारी ने घटिया सड़क निर्माण को लेकर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि घटिया निर्माण को लेकर यदि जरूरी हो तो ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट किया जाएं।
श्रीजी प्रभु के ग्वाल झांकी के किए दर्शन
इससे पहले उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर पहुंच कर श्रीजी प्रभु के ग्वाल झांकी के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। उन्होंने सुबह श्रीनाथजी मंदिर के मोती महल चौक परिसर से मंदिर में प्रवेश कर श्रीजी प्रभु के ग्वाल झांकी के दर्शन किए। दर्शन के बाद मोती महल की लाल छत पर तिलकायत पुत्र विशाल बावा ने उपरना व रजाई ओढ़ाकर प्रसाद भेंट कर समाधान किया। इस दौरान कलेक्टर बालमुकुंद असावा, पीडब्ल्यूडी व पर्यटन सहित अन्य विभागों के अधिकारी, स्थानीय जन प्रतिनिधियों में नगर अध्यक्ष प्रदीप काबरा, भाजयुमो नगर अध्यक्ष कपिल उपाध्याय सहित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।