जोधपुर। स्कूल की बस ने 12 साल की छात्रा को चपेट में ले लिया। वह बस में चढ़ रही थी इतने में ड्राइवर ने बस चला दी। हादसे में छात्रा के सिर पर बस का टायर चढ़ गया। इसके बाद परिजनों ने लापरवाह ड्राइवर के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। मामला जोधपुर के भोपालगढ़ थाना इलाके के सूर्या स्कूल का दोपहर 12:45 का है।
मासूम के सिर को कुचला
भोपालगढ़ थाना अधिकारी गंगाराम ने बताया कि सूर्या स्कूल की बस का ड्राइवर बस में स्कूली बच्चों को बैठा रहा था। बस को आगे लेने के दौरान उसने बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बस का टायर सिर के ऊपर से निकलने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बालिका की अलसिफा (12) पुत्री मोहम्मद हामिद निवासी भोपालगढ़ है।
अलसिफा उसी स्कूल में पढ़ती थी। स्कूल की छुट्टी होने पर घर जाने की तैयारी में थी। तभी बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। उन्होंने चालक की लापरवाही के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।