डूंगरपुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में कलेक्ट्री रोड पर जिला कारागृह के पास रॉन्ग साइड में आकर एक ऑटो रोडवेज बस से टकरा गया। हादसे में ऑटो सवार महिला बस के टायर के नीचे आने से बच गई। हालांकि महिला हादसे में घायल हो गई। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
डूंगरपुर रोडवेज बस स्टैंड से रोडवेज की एक बस आज सोमवार को उदयपुर की ओर जा रही थी। दोपहर के समय बस शहर से गुजरते हुए कलेक्ट्री रोड पर जिला कारागृह के पास पहुंची। उसी समय रॉन्ग साइड से आ रहा एक ऑटो रोडवेज बस से टकरा गया। हादसे में ऑटो सवार एक महिला नीचे गिर गई, लेकिन गनीमत रही कि महिला रोडवेज बस के टायर के नीचे आने से बच गई। जिससे उसकी जान बच गई। हालांकि हादसे में महिला को मामूली चोटें आई है।
घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई। लोगो ने घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां महिला का इलाज किया जा रहा है।