गंगापुर सिटी। विधायक रामकेश मीणा ने कहा कि गंगापुर सिटी जिला बनने के सभी मापदंड पूरा कर रहा है। भजनलाल सरकार ने द्वेषभावना से गंगापुर सिटी जिले का दर्जा छीन कर गलत किया है। डीग की जनसंख्या गंगापुर सिटी से आधी है। गंगापुर सिटी जिले की जनसंख्या 12 लाख से अधिक है। भौगोलिक स्थिति भी सही है। गंगापुर सिटी तो संभाग बनने लायक है। इसके साथ ही सोमवार को देवी स्टोर चौराहे पर जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में आयोजित व्यापारियों और विभिन्न संगठनों की बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की गई।
विधायक ने कहा कि गंगापुर सिटी जिले को खत्म कर गंगापुर सिटी वासियों का अपमान किया गया है। गंगापुर सिटी काफी मुश्किलों के बाद जिला बना था। गंगापुर सिटी के वासियों को न्याय मिला, लेकिन भजनलाल सरकार ने इस न्याय को अन्याय में बदल दिया। उन्होंने कहा कि गंगापुर सिटी को किस रिपोर्ट के आधार पर खत्म किया है। यह सरकार बताए तो सही। यदि 17 जिलों को खत्म करते हो तो गंगापुर सिटी को खत्म कर दीजिए, लेकिन एक भी जिला रहता है तो गंगापुर सिटी को जिले को खत्म नहीं किया जा सकता, यह निर्णय गंगापुर सिटी वासियों के खिलाफ है और गंगापुर सिटी वासियों के लिए अपमान की बात है। अब इस अपमान को कैसे सम्मान में बदलना है, इसके लिए सभी को सोचना होगा। अभी यह बात घर की घर में है। सभी को आगे आकर जिले को बचाना होगा।
उन्होंने कहा कि कोई रामकेश अकेला जिला नहीं बचा सकता है। अब हम सभी को मिलकर, यहां तक एक-एक बच्चे को इसके लिए संघर्ष करना होगा। जिले को ऐसे ही खत्म नहीं होने देंगे। इसके लिए गांव-गांव और ढाणियों, वजीरपुर, बामनवास, टोडाभीम आदि जगहों पर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे। आगे आकर अब इसके लिए आंदोलना करना पड़ेगा। सभी संगठनों व्यापारियों, शिक्षक संगठनों, अधिवक्ताओं, विभिन्न बाजारों को एक साथ लाकर संगठन अब जिले को बचाने के लिए आर-पार का संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा कि 38 किमी का मापदंड सही है और 140 का गलत है, ऐसे कैसे चलेगा। अब एकजुट होकर सभी को संघर्ष करना पड़ेगा, तभी सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि गांव-गांव संपर्क कर संघर्ष के लिए तैयार करेंगे।
आगामी 8 जनवरी को बड़ी आमसभा व्यापार मंडल चौराहा पर होगी और आंदोलन बिगुल बजाएंगे। इसके बाद धरना-प्रदर्शन और आंदोलन और ज्ञापन देने जैसे कई कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो हाईवे जाम करने और रेल रोकने जैसे कदम उठाने पड़े वह भी उठाएंगे। व्यापार महासंघ अध्यक्ष कृष्णकुमार झाम ने कहा कि गंगापुर सिटी जिला रहे इसके लिए व्यापारी साथ हैं और जरूरत पड़ने पर गंगापुर सिटी के बाजारों को बंद रखा जाएगा। व्यापार मंडल अध्यक्ष गिरधारी धौलेटा ने भी गंगापुर सिटी जिले को रद्द करने की निंदा करते हुए कहा कि मंडी के ही नहीं बल्कि सभी व्यापारी इसके विरोध में संघर्ष के लिए तैयार है और आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।