जैसलमेर। जैसलमेर घूमने आने वाले सैलानियों को परेशान करने वाले लपकों के खिलाफ पुलिस द्वारा ऑपरेशन वेलकम अभियान चलाया जा रहा है। सम थानाधिकारी सुरजाराम के नेतृत्व में सम थाना पुलिस ने सम इलाके में सैलानियों को परेशान करते एक लपके को गिरफ्तार किया।
पकड़ा गया युवक भीखे खान (32) निवासी मतुओ की बस्ती, जैसलमेर सैलानियों को रिसोर्ट और सफारी के लिए कर रहा था तंग। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भीखे खान को गिरफ्तार किया।
सम थानाधिकारी सुरजाराम ने बताया- जैसलमेर एक अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल है जहां पर साल भर हजारों देसी व विदेशी पर्यटक आते है। मगर स्थानीय लपकों द्वारा पर्यटकों को परेशान करने की घटना सामने आने पर जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से ऑपरेशन वेलकम का आगाज किया गया हैं। ऑपरेशन वेलकम के तहत सम थाना पुलिस ने सम इलाके में घूमने आने वाले देसी विदेशी पर्यटकों को झूठे प्रलोभन देकर तंग व परेशान करने वाले लपकागिरी कर रहे भीखे खान को पकड़ा। भीखे खान पर्यटकों को रूकवाकर विजिटिंग कार्ड दिखाकर अपने साथ होटल चलने व सफारी के लिये तंग व परेशान करते पाया गया।
ये रहे टीम में शामिल
सम इलाके में लपके को पकड़ने में सहायक उपनिरीक्षक ओमप्रकाश, हेड कॉन्स्टेबल बनवारीलाल, कॉन्स्टेबल दौलत मीणा, सोहनलाल व सीताराम शामिल रहे।