अजमेर। जिले में दो अलग-अलग हादसों में बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। पहला हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर गोल्डन गेट होटल के पास हुआ। जिसमें एक बाइक सवार युवक को ट्रेलर ने टक्कर मारकर कुचल दिया। वहीं हिमाचल होटल के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
श्रीनगर पुलिस थाना हेड कॉन्स्टेबल उगमाराम ने बताया- श्रीनगर खेडा निवासी सुरेश (42) पुत्र महावीर यादव किशनगढ़ की तरफ बाइक से जा रहा था। उस समय ट्रेलर ने युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर भाग गया। ट्रेलर ड्राइवर के खिलाफ मृतक के भाई मुकेश यादव ने मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने श्रीनगर हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा।
बाइक सवार की मौके पर ही मौत
दूसरा हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर हिमाचल होटल के सामने हुआ। बाइक सवार युवक पप्पू (45) पुत्र प्रेमा बैरवा निवासी ग्राम चकवा सरवाड किशनगढ़ की ओर जा रहा था। उस समय अज्ञात वाहन ने बाइक के टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। शव श्रीनगर हॉस्पिटल की मॉच्यूरी में रखवाया गया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरु कर दी है।