Explore

Search

July 6, 2025 3:50 am


पुलिस ने करवाई इनामी आरोपी की पैदल परेड : HBS गैंग बनाकर फैलाई लोगों में दहशत,अब हाथ जोड़कर मांगी माफी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा। जिले के मांडल थाना पुलिस ने हरियाणा पुलिस पर हमला करने के इनामी मुख्य आरोपी गोपाल गुर्जर को गिरफ्तार किया । जिसे आज मांडल उप जिला चिकित्सालय में चैकप करवाकर उसकी पैदल ही एक किलोमीटर तक चलकर न्यायालय मांडल में पेश किया गया , थानाधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि हरियाणा पुलिस पर हमला कर उनके साथ मारपीट करने के मामले में वांछित चल रहे 10 हजार के इनामी हार्ड कोर अपराधी गोपाल गुर्जर को गिरफ्तार किया गया हैं इसके खिलाफ मांडल थाने के अलावा भी अन्य थानों में मामले दर्ज हैं ये आदतन अपराधियो में से हैं और इसने सोशल मीडिया के जरिए दहशतगिरि फैलाने का भी कार्य किया हुआ हैं साथ ही ये एक एच बी एस नामक गैंग का भी संचालन करता है जोकि मादक पदार्थों की तस्करी ओर बजरी माफियाओं को संरक्षण देने का काम भी करता है इसके खिलाफ पुलिस ने हिस्ट्रीसीट भी खोलने की तैयारी कर दी हैं । तीन दिन पहले ही स्विफ्ट कार जो कि बिना नंबरी थी और उस पर जाति के साथ HBS लिखा हुआ था जिसमें अवैध रूप से मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए एक युवक को पकड़ा था । वही आरोपी ने पुलिस हिरासत में आने के बाद अपने आपको गलती से अपराधिक दुनिया में आना कबूल किया वही दूसरे अन्य लोगों से अपील भी करता नजर आया कि अपने वाहनों की नम्बर प्लेट पर HBS नहीं लिखे।

इसके खिलाफ ये मामला दर्ज था चुनावी ड्यूटी पर जा रहे हरियाणा प्रदेश की पुलिस के जवानों के साथ अप्रैल 24 को भीलवाडा बाईपास नेशनल हाइवे 79 पर स्थित होटल पर खाना खाने के लिये रुके थे , इसी दौरान 8-10 व्यक्तियों ने उन पर हमला कर दिया था वही जान बचाकर पुलिस कर्मी अपनी बस में छिपे तो बस पर पत्थराव कर दिया था जिसके चलते मांडल थाने में प्रकरण स. 168/24 धारा धारा 143,332,353,427,336 भादस में मामला दर्ज किया गया था ।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर