पाली। जिले में बाइक के सामने अचानक मवेशी आ जाने से बाइक से गिरकर पति-पत्नी घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है। पाली जिले के चाणोद गांव निवासी 35 वर्षीय देवाराम ने बताया कि वह अपनी 30 साल की पत्नी भंवरी देवी के साथ बाइक से सुमेरपुर रहा था। ताकि घरेलू सामान खरीदकर ला सके। रास्ते में लापोद के निकट अचानक एक भैंस उनकी बाइक के आगे आ गई। जिससे टकराकर दोनों नीचे गिर कर घायल हो गए। हादसे में भंवरीदेवी के ज्यादा चोटे आई। दोनों को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार किया। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना को लेकर घायल देवाराम का कहना है कि उनके गांव की तरफ सड़कों पर मवेशी का खास आंतक है। कभी गाय तो कभी भैंस तो कभी नील गाय वाहन चालकों के आगे आ जाते है। जिससे हादसे होते है। कई बार तो इनके टकराने से वाहन चालकों की मौत तक हो जाती है।