Explore

Search

March 23, 2025 11:08 pm


लेटेस्ट न्यूज़

आरटीओ सब इंस्पेक्टर से मारपीट : नेशनल हाईवे पर 3 वाहन आपस में भिड़े, मारपीट करने वाले लोगों को लगा आरटीओ टीम की वजह से हुआ हादसा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भरतपुर। जिले के चिकसाना थाना आरटीओ के सब इंस्पेक्टर के साथ कुछ राहगीरों और स्थानीय लोगों ने मारपीट कर दी। घटना कल शाम करीब 5 बजे की है। सब इंस्पेक्टर ने रात करीब 9 बजे चिकसाना थाने में इसकी शिकायत दी है। नेशनल हाईवे-21 पर तीन वाहन आपस में टकरा गए। इस दौरान राहगीरों और स्थानीय लोगों को यह हादसा आरटीओ की टीम की वजह से हुआ है। इतने में लोगों ने आरटीओ टीम को खरी खोटी सुनाते हुए उनसे मारपीट शुरू कर दी।

RTO विभाग के उप निरीक्षक ने चिकसाना थाने में शिकायत देते हुए बताया की 27 फरवरी की शाम करीब 5 बजे में राहुल गोदारा अपने जाब्ते के साथ भरतपुर से आगरा जाने रोड़ पर वाहनों की चेकिंग कर रहा था। इस दौरान मुझे जोर से धमाके की आवाज सुनाई दी। नेशनल हाईवे-21 पर तीन वाहन आपस में भिड़ चुके थे। मैं तुरंत अपने जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचा। घटना को देख स्थानीय लोग और राहगीर भी मौके पर इकट्ठे हो गए थे। जब मैं अपने जाब्ते के साथ लोगों को वाहनों से निकाल रहा था। उस दौरान कुछ लोगों ने मेरे साथ मारपीट कर दी। साथ ही राजकार्य में बाधा उत्पन्न की।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरटीओ टीम आगरा-जयपुर हाईवे पर शाम करीब 4 बजे यूपी बॉर्डर की ओर से वापस भरतपुर की ओर आ रही थी और ट्रेलर भरतपुर से आगरा होते हुए गुजरात जा रहा था। हाईवे के बीच में डिवाइडर है। आरटीओ की टीम ने इशारा देकर ट्रेलर को रुकने को कहा। ट्रेलर चालक ने तुरंत ब्रेक लगा दिए। ट्रेलर पीछे एम्बुलेंस थी जो ट्रेलर में जा घुसी। एम्बुलेंस के पीछे एक डंपर था जो एम्बुलेंस में जा घुसा। हादसे में डंपर का चालक और एम्बुलेंस में सवार धौलपुर निवासी युवक घायल हो गए। घटना के बाद हाईवे पर करीब एक किमी लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाया। बाद में परिवहन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। तत्काल एम्बुलेंस से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटाया गया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर