नागौर। हनुमानगढ़-किशनगढ़ मेगा हाइवे पर लाडनूं रोड पर सांवराद गांव के बस स्टेंड से आगे अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीसरा युवक गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद सांवराद गांव के ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस की सहायता से तीनों को डीडवाना के राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल पहुंचाया।जहा चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। वही तीसरे गंभीर घायल का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार मोटर साइकिल सवार तीनों युवक लाडनूं की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक की अज्ञात वाहन से भिड़ंत हो गई।जिसमें लाडनूं शहर निवासी सागर और सोनू सांसी की मौत हो गई।वही मोटरसाइकिल सवार तीसरा युवक भरत गंभीर घायल हो गया।ग्रामीणों ने तीनों को राजकीय बागड़ जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। वही एक गंभीर घायल का प्राथमिक उपचार जारी किया।और प्राथमिक उपचार जारी करते हुए उसकी गंभीर हालत को देखते हुए 108 पुलिस की सहायता से उसे हाइट सेंटर रेफर कर दिया गया। मृत युवकों के शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए।परिजनों के आने पर सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे। वही हादसे की सूचना के बाद डीडवाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृत और घायलों की जानकारी जुटाकर मामले की जांच में जुट गई।